/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rajsthan.jpg)
जयपुर। राजस्थान में बीते लगभग तीन साल में चार लाख से अधिक लोगों को मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत बेरोजगारी भत्ते का लाभ मिला है। राज्य के कौशल एवं नियोजन राज्य मंत्री अशोक चांदना ने मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत एक फरवरी 2019 से 31 जनवरी 2022 तक 4 लाख 2826 बेरोजगार युवाओं को लाभ दिया गया है।
4 लाख 2826 आशार्थियों को लाभान्वित किया
चांदना ने प्रश्नकाल में विधायक अनिता भदेल के मूल प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि प्रदेश में एक फरवरी 2022 को कुल 16 लाख 54106 बेरोजगार पंजीकृत है। इनमें से कुल 13 लाख 64290 पंजीकृत स्नातक तथा अधिस्नातक बेरोजगार आशार्थी है। उन्होंने इसका जिलेवार विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि पंजीकृत बेरोजगारों में से कुल 6 लाख 11831 बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री युवा संबल योजना अंतर्गत बेरोजगारी भत्ते हेतु आवेदन किया, जिनमें से 31 जनवरी 2022 तक कुल 4 लाख 2826 आशार्थियों को लाभान्वित किया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें