Advertisment

DA Hike Big Breaking : इस राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिया तोहफा ! 4 फीसदी बढ़ाया डीए

राजस्थान सरकार ने राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।

author-image
Bansal News
DA Hike Big Breaking : इस राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिया तोहफा ! 4 फीसदी बढ़ाया डीए

जयपुर।  DA Hike Big Breaking  राजस्थान सरकार ने राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार की घोषणा के साथ ही तुरंत प्रभाव से राज्य कार्मिकों को भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात दी है।

Advertisment

सरकार ने जारी किया बयान 

सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को एक जनवरी, 2023 से 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत दर देय होगी। गौरतलब है कि इससे पहले तक राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत दर दी जा रही थी। मुख्यमंत्री के इस निर्णय का लाभ राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम-2017 के आधार पर वेतन प्राप्त कर रहे करीब आठ लाख कार्मिकों के साथ ही करीब चार लाख 40 हजार पेंशनभोगियों को मिलेगा। यह लाभ राज्य कर्मचारियों के अतिरिक्त कार्य प्रभारित, पंचायत समिति तथा जिला परिषद के कर्मचारियों को भी देय होगा।

कर्मचारियों ने किया दावा

कर्मचारियों की एक से 31 मार्च, 2023 तक बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि उनके सामान्य प्रावधायी निधि, सामान्य प्रावधायी निधि-2004 या सामान्य प्रावधायी निधि-एसएबी खाते में जमा की जाएगी। अप्रैल, 2023 के वेतन से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नकद भुगतान किया जाएगा। राज्य सरकार इस बढ़ोतरी पर सालाना करीब 1,640 करोड़ रुपए का वित्तीय भार वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि केन्द्र सरकार महंगाई भत्ते की घोषणा कर देती है, लेकिन वहां इस पर अमल काफी समय बाद होता है, जबकि राजस्थान सरकार घोषणा के साथ ही बढ़ी हुई राशि का अविलंब भुगतान भी सुनिश्चित करती है।

Breaking News rajasthan rajasthan news Rajasthan Latest News rajasthan news live Rajasthan News in Hindi Rajasthan Breaking News Rajasthan Congress Rajasthan Government etv rajasthan news18 rajasthan news 18 rajasthan news18 rajasthan live etv rajasthan live news 18 rajasthan breaking news news18 rajasthan live tv rajasthan breaking news aaj ki rajasthan breaking news live rajasthan breaking news today rajasthan home guard breaking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें