/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-09-02-at-2.02.48-PM.jpeg)
राजस्थान। चूरू ज़िले के सरदारशहर कस्बे में शादी में खाना खाने के बाद फूड पॉइजनिंग Rajasthan Food Poisoining का मामला सामने आया। सरदारशहर की SDM ने बताया, “शादी के बाद 90 लोग फूड पॉइजनिंग की शिकायत को लेकर रात में राजकीय चिकित्सालय आए थे जिनको हमने चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई। अब सबको छुट्टी दे दी गई।”
जानकारी के अनुसार सरदार शहर के वार्ड संख्या 44 में कालू कुचामणिया की 4 बेटियों की एक ही दिन शादी थी। इसमें 2 दूल्हे बीदासर, एक दूल्हा लाडनूं और एक दूल्हा जोधपुर से बारात लेकर आया था। Rajasthan Food Poisoining बुधवार शाम 4 बजे तक दावत हुई। इसके बाद बारात भी रवाना हो गई।
राजस्थान: चूरू ज़िले के सरदारशहर कस्बे में शादी में खाना खाने के बाद फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया।
सरदारशहर की SDM ने बताया, “शादी के बाद 90 लोग फूड पॉइजनिंग की शिकायत को लेकर रात में राजकीय चिकित्सालय आए थे जिनको हमने चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई। अब सबको छुट्टी दे दी गई।” pic.twitter.com/WSkY4BCyEl— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2021
खाने के तीन से चार घंटे बाद ही कई लोगों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई। फूड पॉइजनिंग के कारण लोगों की हालत खराब होने के बाद उन्हें मिनी बस और ऑटो आदि Rajasthan Food Poisoining वाहनों से राजकीय अस्पताल लाया जाने लगा। रात 2 बजे बाद तक पीड़ितों का अस्पताल आना जारी रहा। देखते ही देखते अस्पताल में भीड़ जमा हो गई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us