/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-148-1.jpg)
राजस्थान । Rajasthan First Vande Bharat Train प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस को बुधवार को दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री मोदी जयपुर के रेलवे स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से जुड़े। उन्होंने कहा, “वंदे भारत ट्रेन आज विकास, आधुनिकता, स्थिरता और आत्म-निर्भरता का पर्याय बन चुकी है। आज की वंदे भारत की यात्रा, कल हमें विकसित भारत की यात्रा की ओर ले जाएगी।” इस अवसर पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे।
हफ्ते में 6 दिन चलेगी ट्रेन
आपको बताते चलें कि, जयपुर से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद इस ट्रेन में सफर करेंगे। जहां पर राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल बीते मंगलवार को जारी हो गया था जहां पर आज बुधवार को ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। बता दें कि, 13 अप्रैल से इस ट्रेन में आम लोग सफर कर पाएंगे। अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली कैंट तक जाने वाली यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। अजमेर से दिल्ली 5 घंटे और जयपुर से दिल्ली के लिए 4 घंटे का समय लगेगा।
आसान हो जाएगा सफर
राजस्थान की धरती को आज पहली वंदे भारत ट्रेन मिल रही है। दिल्ली कैंट अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस से जयपुर से दिल्ली आना जाना और आसान हो जाएगा। ये राजस्थान के पर्यटन में भी बहुत सहायक होगी। बीते 2 महीनों में ये छठी वंदे भारत है जिसे हरी झंडी दिखाने का मुझे सौभाग्य मिला
https://bansalnews.com/vande-bharat-express-train-tamil-nadu-got-the-second-vande-bharat-train-pm-modi-showed-the-green-signal-dpp/
जानिए क्या रहेगा ट्रेन का शेड्यूल
- 13 अप्रैल से गाड़ी 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस अजमेर से सुबह 6:20 बजे रवाना होकर दिल्ली कैंट 11.35 बजे पहुंचेगी। बीच में जयपुर, अलवर और गुड़गांव (गुरुग्राम) में ठहराव दिया गया है। जयपुर में 5 मिनट, अजमेर-गुड़गांव में क्रमश: दो-दो मिनट का ठहराव दिया गया है।
- यह ट्रेन अजमेर से चलकर जयपुर सुबह 7.50 बजे पहुंचेगी। 5 मिनट रुकने के बाद 7.55 बजे रवाना होकर अलवर 9.35 बजे पहुंचेगी। यहां 2 मिनट का ठहराव दिया गया है। 9.37 बजे यहां से चलकर गुड़गांव (गुरुग्राम) 11.15 बजे पहुंचेगी। यहां भी 2 मिनट का ठहराव दिया गया है। 11.17 बजे गुड़गांव से रवाना होकर दिल्ली कैंट 11.35 बजे पहुंचेगी।
- वापसी में गाड़ी संख्या 20978 दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस शाम 6.40 बजे अजमेर के लिए रवाना होगी। गुड़गांव, अलवर होते हुए रात 10.05 बजे जयपुर पहुंचेगी। रात 10.10 बजे जयपुर से रवाना होकर रात 11.55 बजे यह ट्रेन अजमेर पहुंचेगी।
- वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन ही चलेगी। हर बुधवार को इस ट्रेन का संचालन नहीं होगा। इस दिन ट्रेन का मेंटेनेंस होगा। गाड़ी में 12 एसी चेयरकार, 2 एसी एग्जीक्यूटिव चेयरकार और 2 ड्राइविंग कार समेत कुल 16 डिब्बे होंगे।
- वंदे भारत में क्रू (लोको पायलट/गार्ड) और चेकिंग स्टाफ जयपुर का ही होगा।
पढ़ें ये खबर भीhttps://bansalnews.com/madhya-pradesh-will-get-second-vande-bharat-know-from-where-to-where-and-when-it-will-operate-gul/
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें