Rajasthan Elections 2023: चुनाव आयोग ने राजस्थान चुनाव की तारीख में बड़ा बदलाव किया है। पहले 23 नवंबर को वोटिंग की तारीख तय की गई थी, अब 25 नवंबर को वोटिंग होगी। तारीख बदलने को लेकर अलग-अलग संगठनों की तरफ से मांग की जा रही थी।
Polling date for #RajasthanElection2023 shifted to 25th November from 23rd November due to “largescale wedding/social engagement” on that day pic.twitter.com/ERWaMLM8ke
— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) October 11, 2023
इस वजह से हुआ बदलाव
वोटिंग की तारीख को बदलने की मुख्य वजह 23 तारीख को देव उठानी एकादशी है और ऐसे में उस दिन बड़ी संख्या में शादियां भी हैं। ऐसे में उन्हें वोटिंग में परेशानी होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए तारीखों में बदलाव किया गया है।
अलग-अलग संगठनों की तरफ से मांग
चुनाव आयोग ने कहा, ”मतदान की तारीख में बदलाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और मीडिया प्लेटफार्मों पर मांग उठ रही थी। उनका कहना था कि वोटिंग के दिन बड़े पैमाने पर शादी है। इससे बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है। लॉजिस्टिक प्रभावित हो सकते हैं। इससे मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है।”
ये भी पढ़ें:
Jayaprakash Narayan Quotes: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर जानें उनके अनमोल विचार
Bastar News: दशहरा के लिए वनों की कटाई, संरक्षण के लिए लिखा पत्र, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Rajasthan Elections 2023, Rajasthan Assembly Elections 2023, Voting Date Change, Rajasthan Election Date Change News, Election Commission, राजस्थान चुनाव 2023, राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023, मतदान तिथि परिवर्तन, राजस्थान चुनाव तिथि परिवर्तन समाचार, चुनाव आयोग