जयपुर। Rajasthan Election Counting राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जहां पर मतदान की प्रक्रिया 25 नवंबर को संपन्न हुई है। इसकी मतगणना आने वाले दिन 3 दिसंबर को होगी। इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी है। साथ मतगणना की व्यवस्था के बारे में भी बताया गया है।
8 बजे से शुरू होगी मतगणना
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा, “कल राजस्थान के 199 विधानसभा सीटों के लिए 8 बजे से मतगणना होगी, इसकी तैयारी पूरी हो गई है… 74.62% वोटिंग हुई थी और 4,36,704 वोट पोस्टल बैलट के जरिए प्राप्त हुए हैं… इसके अलावा सर्विस वोटर्स के मत हमें अभी भी प्राप्त हो रहे हैं।”
#WATCH | Jaipur: Praveen Gupta, Chief Electoral Officer, Rajasthan, says, "…All the arrangements for counting of votes have been done… Counting of votes will be done at 36 centres at the headquarters of district election officers in a centralized way… For that, all the… pic.twitter.com/5Oaifsr26B
— ANI (@ANI) December 2, 2023
आगे कहा, “सभी जिला अधिकारियों ने अपने-अपने ज़िलों में धारा 144 लगाई है और आदर्श आचार संहिता 5 दिसंबर तक लागू रहेगी इसलिए विजय जुलूस निकाले जाने पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है।”
जयपुर में ट्रैफिक व्यवस्था की मुस्तैद
यहां राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा, “राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में कल 19 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी। हमने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। किसी को भी बिना उचित जांच के प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है। परिणाम आने के बाद किसी को भी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है।”
Diet Tips: एचआईवी के मरीज डाइट में शामिल करें ये 3 चीजें, इम्यूनिटी होगी मजबूत
MP News: जीतने के बाद सत्ताधारी पार्टी सबसे पहले करेगी ये काम, कौन-कौन से मुद्दे हैं शामिल
IND vs AUS: रिंकू सिंह ने किया खुलासा, 100 मीटर लंबा छक्का लगाने का खोला राज
Rajasthan Election Counting, Rajasthan News, Jaipur News, Traffic System