Rajasthan Election 2023: भाजपा और कांग्रेस दोनों अब तक 2-2 सूचियां जारी कर चुके हैं। भाजपा की दो सूचियों में 124 नाम तय हुए हैं जबकि कांग्रेस ने अब तक 76 नाम घोषित किए हैं। लंबे इंतजार के बाद शनिवार 21 अक्टूबर को कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी की।
इसके बाद अगले ही दिन दूसरी लिस्ट जारी हुई। अब गुरुवार को तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। पहली लिस्ट में पार्टी ने 33 उम्मीदारों के नामों का एलान किया था, जबकि दूसरी सूची में कांग्रेस ने 44 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था। अब तीसरी सूची में 19 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है।
राज्य में चुनाव की तारीख में बदलाव (Rajasthan Chunav Ki Tarikh) भी किया गया। चुनाव आयोग ने शुरुआत में 23 नवंबर को चुनाव का ऐलान किया था और बाद में उसे बदला गया। निर्वाचन आयोग की तरफ से बताया गया कि 23 नवंबर को हजारों शादियां हैं और देव उठनी एकादशी की वजह से तारीख में बदलाव किया है।
ये भी पढ़ें
Latur Fire: 4 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, हादसे में इतने लोग हुए शिकार
Kupwara Encounter: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकी ढेर