Advertisment

Madan Dilawar: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- अकबर को महान बताया तो सब किताबें जला देंगे

Madan Dilawar: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अकबर को महान बताया तो सब किताबें जला देंगे। अभी किताबों में ऐसा कुछ नहीं है।

author-image
Rahul Garhwal
Rajasthan Education Minister Madan Dilawar said If Akbar is called great then we will burn all the books

Madan Dilawar: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूलों के सिलेबस को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि अकबर को महान बताया तो सब किताबें जला देंगे। अभी सभी कक्षाओं की किताबें देख ली हैं। ऐसा कुछ नहीं है। शिक्षा मंत्री दिलावर उदयपुर में मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में हुए भामाशाह सम्मान समारोह में शामिल हुए थे।

Advertisment

'अकबर को महान बताना मूर्खता'

राजस्थान के शिक्षा ने कहा कि अकबर की तुलना महाराणा प्रताप से करना और उसे महान बताना मूर्खता थी। ये मेवाड़, राजस्थान और आन-बान-शान के प्रतीक महाराणा प्रताप का अपमान है। महाराणा प्रताप हमारे संरक्षक थे, जिन्होंने झुकना कभी स्वीकार नहीं किया।

'यदि ऐसा हुआ तो किताबें जला देंगे'

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूली सिलेबस बदलने को लेकर कहा कि हमने सभी कक्षाओं की किताबें देख ली हैं। अभी तक किताबों में ऐसा नहीं है। यदि होगा तो सब किताबें जला देंगे।

शिक्षा मंत्री ने और क्या कहा ?

मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि जिस मुगल शासक अकबर ने बड़ी संख्या में हत्याएं कराई थीं, उस ​अकबर को महान बताते रहे। जिन्होंने अकबर को महान पढ़ाया, उससे बड़ा दुश्मन इस मेवाड़ में और राजस्थान में नहीं हो सकता। मैं आपके सामने शपथ लेकर निवेदन करता हूं कि राजस्थान की किसी किताब में कभी भी अकबर जैसे लुटेरे, आक्रमणकारी, बलात्कारी को सम्मान नहीं दिया जाएगा।

Advertisment

वो महाराणा प्रताप से बड़ा कैसे हो सकता है। वो तो लुटेरा और आक्रांता था। वो महान कैसे हो सकता है। ऐसे व्यक्ति को सम्मान देने वाले कभी भी ऊपर नहीं आ पाएंगे, पाताल में जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: 6 सितंबर को रिलीज नहीं होगी कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी, ये है वजह

भारत मंडपम के इवेंट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- पेंडिंग केस ज्यूडिशियरी के लिए बड़ा चैलेंज

Advertisment
rajasthan राजस्थान Rajasthan Education Minister Madan Dilawar Education Minister statement Education Minister statement on school syllabus If Akbar is called great then we will burn the books राजस्थान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शिक्षा मंत्री का बयान स्कूलों के सिलेबस पर शिक्षा मंत्री का बयान अकबर को महान बताया तो किताबें जला देंगे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें