/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Congress-Manifesto.jpg)
राजस्थान। Rajasthan Congress Manifesto आगामी 25 नवंबर को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां सक्रिय है वहीं पर आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया गया है।
युवाओं को सरकारी नौकरी का वादा देने के साथ ही कांग्रेस ने व्यापारियों और महिलाओं को भी सुविधा देने का वादा किया है। गांव के छोटे व्यापारियों को पार्टी 5 लाख तक बिना ब्याज लोन देगी है।
कांग्रेस के घोषणा पत्र की मुख्य बातें
यहां पर कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 7 गारंटी को मुख्य किया है वहीं पर इसमें युवाओं के लिए 10 लाख नई नौकरी सृजित करने और किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर व्यापारी क्रेडिट कार्ड बनाया जाएगा। इसके साथ ही राज्य में विधान परिषद बनाने का वादा भी किया गया है। इसके अलावा किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल खरीद का कानून बनाने और किसानों को 2 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त कर्ज देने का वादा किया है।
- गैस सिलेंडर अभी 500 रुपए का मिल रहा है, उसे 400 रुपए किया जाएगा
- राज्य में RTE कानून लाकर इसके तहत निजी शिक्षण संस्थाओं में भी 12वीं तक की शिक्षा फ्री की जाएगी
- मनरेगा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार में 125 से बढ़ाकर 150 दिन किया जाएगा
- छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध करवाने के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी
- 100 तक जनसंख्या वाले गांवों और ढाणियों को सड़क से जोड़ा जाएगा
- हर गांव एवं शहरी वार्ड में सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाएंगे
- आवास का अधिकार कानून लाकर सभी को आवास दिए जाएंगे
- जातिगत जनगणना की जाएगी।
- परिवार की महिला मुखिया को सालाना 10 हजार रुपए दिए जाएंगे
- चिरंजीवी बीमा की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख किया जाएगा
परिवार की महिला मुखिया को मिलेगें 10 हजार रूपए
यहां पर कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को भी मजबूत करने का वादा किया है इसमें परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपये दिए जाने की बात कही। कांग्रेस ने वोटिंग से 4 दिन पहले मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया।राज्य की 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा।
राजस्थान में हुआ है विकास- सीएम अशोक गहलोत
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "जिस तरह से हमने आर्थिक रूप से राजस्थान की स्थिति को संभाला है उससे राज्य के लोगों को गर्व होगा। 5 साल की आर्थिक हालातों की बात करें तो राजस्थान में प्रति व्यक्ति आय 46.48 प्रतिशत बढ़ी है। जब बीजेपी की सरकार थी तब प्रति व्यक्ति आय में हम देश में 30वें स्थान पर थे और अब हम 12वें स्थान पर आ गए हैं और 2030 तक प्रति व्यक्ति आय में हम देश में नंबर-वन स्थान हासिल करें ये हमारा लक्ष्य है। 2020-21 में राज्य की जीडीपी 19.50 तक पहुंच गई, जो इस दशक में सबसे ज्यादा है..."
https://twitter.com/i/status/1726842186422235611
क्या बोले सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "हम करीब 2-2.25 लाख नौकरी दे चुके हैं और 1 लाख प्रक्रिया में है...देश में केंद्र सरकार की वजह से ऐतिहासिक बेरोजगारी है इसे खत्म करने के लिए राज्य सरकारों को और काम करना पड़ेगा। इस दृष्टिकोण से कांग्रेस ने संकल्प लिया है कि लाखों लाख लोगों को अगले 5 साल में रोजगार देंगे।...बीजेपी ने कहा था कि प्रति वर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। आज 9.5 साल हो गए क्या उन्होंने 18 करोड़ लोगों को रोजगार दिया है? बीजेपी कहती कुछ है करती कुछ है लोगों को उनके घोषणा पर विश्वास नहीं है..."
Rajasthan ,Congress Manifesto, Rajasthan Election 2023, CM Ashok Gahlot, Sachin Pilot
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें