Advertisment

Rajasthan Cm : राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश में भर्तियां निष्पक्ष, समयबद्ध रूप से एवं पारदर्शी तरीके से हों : गहलोत

author-image
Bansal News
Rajasthan Cm : राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश में भर्तियां निष्पक्ष, समयबद्ध रूप से एवं पारदर्शी तरीके से हों : गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश में भर्तियां निष्पक्ष, समयबद्ध रूप से एवं पारदर्शी तरीके से हों। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भर्ती प्रक्रिया को सुगम बनाने का भी प्रयास कर रही है। गहलोत ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी), अजमेर के 73वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पिछले तीन साल में नौकरियां उपलब्ध कराने में कोई कमी नहीं रखी है।

Advertisment

भर्ती प्रक्रिया को सुगम बनाने का प्रयास कर रही है

उन्होंने कहा, ''भर्ती प्रक्रिया में सुधार एवं विभिन्न भर्तियों में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष एम.एल. कुमावत की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी, जिसने अपनी सिफारिशें प्रस्तुत कर दी हैं। राज्य सरकार इन सिफारिशों को लागू कर भर्ती प्रक्रिया को सुगम बनाने का प्रयास कर रही है।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अपनी एक अलग साख बनाई है। आयोग प्रशासनिक सेवाओं के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए युवाओं का चयन करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में जरूरी है कि आयोग की साख बनी रहे। गहलोत ने आरपीएससी द्वारा वर्ष 2022 का भर्ती कैलेण्डर जारी करने पर खुशी जताई और कहा कि इससे प्रदेश के युवाओं में एक सकारात्मक संदेश जाएगा। आयोग के अध्यक्ष डॉ. शिव सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को समयबद्ध तरीके से नौकरी के अवसर मिलें, इसके लिए आयोग ने वर्ष 2022 में 73 परीक्षाओं का कैलेण्डर जारी किया है।

madhya pradesh bansal mp news Hindi News Channel MP Madhya Pradesh News in Hindi live news in hindi Ashok Gehlot ashok gehlot news ashok gehlot statement cm statement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें