Advertisment

Rajasthan Cabinet Reshuffle: सोनिया से मिले पायलट, कैबिनेट में फेरबदल पर बहुत जल्द निर्णय होने की जताई उम्मीद..

Rajasthan Cabinet Reshuffle: सोनिया से मिले पायलट, कैबिनेट में फेरबदल पर बहुत जल्द निर्णय होने की जताई उम्मीद..Rajasthan Cabinet Reshuffle: Pilot met Sonia, expressed hope of a decision on cabinet reshuffle very soon ..

author-image
Bansal News
Rajasthan Cabinet Reshuffle: सोनिया से मिले पायलट, कैबिनेट में फेरबदल पर बहुत जल्द निर्णय होने की जताई उम्मीद..

नई दिल्ली। राजस्थान में मंत्रिमंडल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चल रही अटकलों के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और उम्मीद जताई कि इस बारे में बहुत जल्द निर्णय होगा तथा इसमें अनुभव, कामकाज और क्षेत्रीय तथा जातिगत संतुलन को ध्यान में रखा जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले पायलट की बुधवार को कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ भी बैठक हुई थी।

Advertisment

सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद पायलट ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राजस्थान, सरकार, संगठन तथा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई है। मैंने अपने बिंदु रखे हैं। मुझे खुशी है कि कांग्रेस अध्यक्ष सरकार और संगठन के बारे रुचि और फीडबैक ले रही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सोनिया जी ने एक साल पहले जो समिति बनाई थी, उसका काम पूरा हुआ है। अजय माकन जी और केसी वेणुगोपाल जी अपनी रिपोर्ट देते आ रहे हैं। मुझे लगता है कि एक साल पहले जो बात हमने रखी थी, उस पर कार्रवाई करने की बात आलाकमान कर रहा है और बहुत जल्द निर्णय लिये जाएंगे।’’

निर्णय में देरी से जुड़े एक सवाल के जवाब में पायलट ने कहा, ‘‘विलंब जरूर हुआ है....एआईसीसी और मुख्यमंत्री बात करके फैसला करेंगे। लेकिन मुझे लगता है कि चुनाव में 22 महीने बचे हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि मजबूती से चुनाव लड़ें। सबको मान-सम्मान मिले। राजस्थान में हर पांच साल पर सरकार बदलने की परिपाटी को तोड़ना है। साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में सरकार बनाना जरूरी है।’’ उन्होंने मंत्रिमंडल में फेरबदल के संदर्भ में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अनुभव, विश्वसनीयता, कामकाज, क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन को ध्यान में रखकर कांग्रेस अध्यक्ष फैसला करेंगी। वह उचित समय पर उचित निर्णय लेंगी।’’

उधर, अशोक गहलोत ने भी बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और कहा था कि मंत्रिमंडल में फेरबदल के बारे में फैसला उन्होंने आलाकमान पर छोड़ दिया है। गहलोत ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने विचार पार्टी नेतृत्व के समक्ष रखे हैं और आपस में हुई बातचीत के आधार पर जो भी फैसला होगा, वह सबको मंजूर होगा। इससे पहले, अशोक गहलोत की यहां बुधवार को पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन के साथ लंबी बैठक हुई थी, जिसमें मंत्रिमंडल के विस्तार, राजनीतिक नियुक्तियों और राज्य की राजनीतिक स्थिति को लेकर चर्चा हुई थी। सूत्रों का कहना है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर जल्द ही अंतिम निर्णय होने की संभावना है।

Advertisment
sonia gandhi rajasthan rajasthan news Rajasthan Latest News rajasthan news today rajasthan political crisis rajasthan politics sachin pilot cabinet expansion cabinet reshuffle Modi Cabinet Reshuffle Rajasthan Congress Rajasthan Political News Rajasthan Government Sachin Pilot news latest news on rajasthan politics Rajasthan Congress Crisis rajasthan congress politics rajasthan crisis rajasthan political turmoil rajasthan politics latest news rajasthan politics news rajasthan politics news today rajasthan sachin pilot sachin pilot rajasthan politics etv rajasthan cabinet expansion in rajasthan india news rajasthan news in rajasthan political appointments in rajasthan rajasthan cabinet rajasthan cabinet expansion rajasthan cabinet minister rajasthan cabinet reshuffle rajasthan cabinet reshuffle latest news updates rajasthan congress news cabinet reshuffle rajasthan gehlot vs pilot how sonia became a pilot pilot set to meet sonia rajasthan cabinet reshuffle soon rajasthan chief minister rajasthan politics crisis rajasthan politics update reshuffle cabinet sachin pilot in delhi sachin pilot latest news sachin pilot meet rahul gandhi sachin pilot meet sonia gandhi sachin pilot meeting sonia gandhi sachin pilot meets gandhi sachin pilot meets sonia gandhi sachin pilot news today sachin pilot sonia meet update sachin pilot vs ashok gehlot sonia gandhi meet sachin pilot zee rajasthan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें