Rajasthan Budget 2023 Update: इस वक्त की बड़ी खबर राजस्थान से सामने आ रही है जहां पर भारतीय संसद की रद्द कार्यवाही के बाद एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत ने इस साल 2023-24 का बजट पढ़ना शुरू किया है। जिसमें बड़ी घोषणाएं आम जनता और युवाओं के लिए की है। बता दें कि, हाल ही में बजट की कार्यवाही के दौरान बवाल मच गया था।
जानिए अब तक की घोषणाएं
आपको बताते चलें कि, राजस्थान के बजट 2023-24 में कई घोषणाओं आम जनता को ध्यान में रखते हुए की गई है जो इस प्रकार है-
1- राजस्थान के 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा।
2- राजस्थान में चिरंजीवी योजना में इलाज के लिए दस लाख से बढ़ाकर 25 लाख हुई बीमा राशि।
3- महिलाओं को सिलाई मशीन के लिए पांच -5000
4- जयपुर में राजीव गांधी एवियशन
5- रिसर्च करने वाले छात्रों को 30000 की आर्थिक मदद
6- 500 करोड़ का युवा विकास
7- 75 किलोमीटर तक छात्र-छात्राएं सरकारी बसों में निशुल्क यात्राएं कर सकेंगे
8- छात्राओं को सरकार देगी इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन
9- मिड डे मील : स्कूलों में अब रोजाना दूध मिलेगा बच्चों को
10- 30 हजार सफाई कर्मियों की भर्ती होगी
11- सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1000 रुपए की गई।
12- प्रतापगढ़, जालोर एवं राजसमंद में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
13- चिरंजीवी योजना में दुर्घटना बीमा राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए की गई
14- चिंरजीवी योजना में प्रति परिवार 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा
15- 1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल और खोले जाएंगे,100 मेगा रोजगार मेले लगाए जाएंगे
युवाओं को दिया ये तोहफा
सीएम गहलोत ने कहा कि जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टिट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की स्थापना की घोषणा करता हूं. इस पर 300 करोड़ का खर्च आएगा। राजस्थान में युवाओं के लिए सभी भर्ती परीक्षाओं में शुल्क नहीं लगेगा. पेपर लीक जैसी घटनाओं के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनेगी. सभी भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम चार्ज लगेगा 200 करोड़ का प्रावधान. सरकारी कॉलेज कैंपस में जॉब फेयर लगेंगे 100 जॉब फेयर आयोजित होंगे।