Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में जहां पर विधानसभा चुनाव आने वाले 2023 में होने वाले है राजनीतिक पार्टियां अभी से सक्रिय हो गई है जिसे लेकर AIMIM पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Owaisi) 14 और 15 सितम्बर को 5 जिलों- जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, नागौर के दौरे पर आ रहे है। खबर है कि, ओवैसी की पार्टी में मजबूती से कांग्रेस को चुनाव में कड़ी टक्कर मिल सकती है।
मुस्लिम वोट बैंक में लग सकती है सेंध
आपको बताते चलें कि, ओवैसी की राजस्थान में एंट्री से कांग्रेस के मुस्लिम वोट बैंक में बड़ी सेंध लग सकती है। जिसे लेकर स्टेट कॉर्डिनेटर जमीन खान ने जानकारी देते हुए बताया कि, औवेसी 5 जिलों के दौरे पर आ रहे हैं। राजस्थान में आगामी 2023 विधानसभा चुनाव में AIMIM पार्टी की 30 से 40 सीटों पर कैंडिडेट्स उतारकर चुनाव लड़ने की तैयारी है। औवेसी के आने से प्रदेश की आवाम और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश बढ़ेगा।
आम आदमी पार्टी को भी लग सकता है झटका
आपको बताते चलें कि, जहां पर राजस्थान के विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी एंट्री से चुनाव रंग सियासी हो गया है वहीं पर राजस्थान में कई सीटों पर केवल मुस्लिम वोट बंटने से भी चुनावी समीकरण बदल सकते हैं। जिसका नतीजा राज्य मध्य प्रदेश में पिछले दिनों हुए निकाय चुनावों में देखने के लिए मिला है। आपको बताते चलें कि, विधानसभा चुनाव तक इसमें 2 से 3 फीसदी का इजाफा हो जाएगा। 11 से 12 फीसदी मुस्लिम जनसंख्या का अनुमान है। प्रदेश में यह कांग्रेस का परम्परागत वोट बैंक माना जाता है। हालांकि ओवैसी मुस्लिम, दलित, आदिवासी और किसान को साथ लेकर सोशल इंजीनियरिंग की बात करते हैं।