Sarkari Naukri Bharti 2024: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए इन राज्यों में तमाम पदों पर बंपर भर्ती निकली है। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने बहुत से ग्रेड II पदों पर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ग्रुप इंस्ट्रक्टर, सर्वेयर, असिस्टेंट अप्रेंटिसशिप और एडवाइजर आदि के पद भरे जाएंगे.
वहीं इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत 250 अलग-अलग पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए फॉर्म भरना चाहते हों, वे रजिस्ट्रेशन लिंक खुलने के बाद अप्लाई कर सकते हैं.
भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीखें
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने ग्रेड II पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन लिंक खुलेगा 17 सितंबर 2024 के दिन और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है 16 अक्टूबर 2024.
इंडियन नेवी के इन पदों पर आवेदन अभी नहीं शुरू हुए हैं. अप्लाई करने के लिए लिंक खुलेगा 14 सितंबर 2024 के दिन और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है 29 सितंबर 2024.
इतने पदों पर होगी भर्ती
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 68 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी.
इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत 250 अलग-अलग पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.
कौन कर सकता है आवेदन
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. सबसे पहले जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 12वीं की परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषयों के साथ पास की हो. इसके बाद पद के मुताबिक बी.वोक, बीई, बीटेक किए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही उनके पास संबंधित फील्ड में डिप्लोमा भी होना चाहिए. जिसकी जानकारी आप वेबसाइट से पा सकते हैं.
इंडियन नेवी के पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किस मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई, बीटेक, एमएससी, एमसीए या एमबीए की डिग्री ली हो. इसके अलावा जरूरी है कि कैंडिडेट के 10वीं और 12वीं में इंग्लिश में कम से कम 60% मार्क्स हों. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग डिग्री चाहिए होगी, जिसका डिटेल आपको वेबसाइट पर देखना पड़ेगा.
भर्ती के लिए तय आयु सीमा
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के पदों पर एज लिमिट की बात करें तो इन पदों के लिए 21 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
इंडियन नेवी के पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा भी पद के मुताबिक अलग है जैसे पायलट पद के लिए एज लिमिट 18 से 23 साल रखी गई है.
ऐसे होगा सेलेक्शन
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के पदों पर चयन कई लेवल की परीक्षा के बाद होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी और उसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा और अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा. एक चरण पास करने के बाद ही कैंडिडेट दूसरे चरण में जाएंगे और सारे चरण पास करने के बाद ही सेलेक्शन फाइनल होगा.
इंडियन नेवी के पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को पहले उनके आवेदनों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. फिर चुने गए कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट बनेगी. इसके बाद सेलेक्टेड कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया जाएगा और उसमें से जो फाइनल कैंडिडेट बचेंगे उन्हें 3 साल के प्रोबेशन पीरियड के लिए रखा जाएगा.
ये खबर भी पढ़ें: Career Tips for Children: इन आसान टिप्स की मदद से बच्चों को सही करियर चुनने में करें मदद, कर लें नोट