Advertisment

Rajasthan Alwar big update: राजस्थान सरकार का बड़ा एक्शन,दो अफसरों को किया निलंबित

राजधानी राजस्थान के अलवर में हाल में तोड़े गए 300 साल पुरान मंदिर के मामले पर राजस्थान सरकार ने नगर पालिका बोर्ड के अध्यक्ष  सतीश दुहरिया और नगर पंचायत कार्यअधिकारी बनवारी लाल दोनों अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया।Rajasthan Alwar big update: Rajasthan government's big action, two officers suspended

author-image
Bansal news
Rajasthan Alwar big update: राजस्थान सरकार का बड़ा एक्शन,दो अफसरों को किया निलंबित

राजस्थान। राजधानी राजस्थान के अलवर में हाल  ही में तोड़े गए 300 साल पुरान मंदिर के मामले पर राजस्थान सरकार ने नगर पालिका बोर्ड के अध्यक्ष  सतीश दुहरिया और नगर पंचायत कार्यअधिकारी बनवारी लाल दोनों अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया।(Rajasthan Alwar big update)

Advertisment

निलंबित अधिकारी का बयान

आपको बता दें कि निलंबान किए जाने के बाद एक अधिकारी का बयान आया कहां की राजस्थान सरकार द्वारा किया गया ये निलंबन ग़लत है। चेयरमैन और बोर्ड की इसमें कोई भी भागीदारी नहीं है। बोर्ड ने अपने प्रस्ताव में कभी किसी मंदिर को तोड़ने का उल्लेख नहीं किया। मैं उच्च न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाऊंगा। सतीश दुहरिया, निलंबित अध्यक्ष, राजगढ़ नगर पालिका बोर्ड

जाने किसने किया निलंबित

दरअसल दोनों अधिकारियों को राजस्थान सरकार ने अलवर में मंदिर तोड़े जाने पर राजगढ़ अनुमंडल दंडाधिकारी (SDM) केशव कुमार मीणा, राजगढ़ नगर पालिका बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दुहरिया और नगर पंचायत के कार्यकारी अधिकारी बनवारी लाल मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें