Advertisment

Rajasthan Accident: ट्रक और बोलेरो की भयानक टक्कर, चार की मौके पर ही मौत 5 घायल

Rajasthan Accident: ट्रक और बोलेरो की भयानक टक्कर, चार की मौके पर ही मौत 5 घायल Rajasthan Accident: Truck and Bolero collide, four died on the spot, 5 injured

author-image
Bansal News
Accident:भयानक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, शादी की खरीददारी कर लौट रहा था परिवार

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने की भिंड़त में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । थानाधिकारी बलदेव चौधरी ने बताया कि बोलेरो कार में सवार एक ही परिवार के सभी लोग डीसा (गुजरात) से बाड़मेर में जसाल धाम के दर्शन के बाद वापस डीसा लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गोमती सुथार, चेनाभाई सुथार, भावना और काना भाई के रूप में की गयी।

Advertisment

चौधरी ने बताया कि हादसे में घायल देवाराम सुथार ,कपूरभाई सुथार, भरतभाई सुथार, मोहनभाई सुथार, और हिमांशी को उपचार के लिये सिणधरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।

road accident rajasthan rajasthan news राजस्थान Truck Rajasthan accident Latest Rajasthan News in Hindi Rajasthan Hindi Samachar Rajasthan News in Hindi Barmer Accident Bolero collided four killed many injured Sindhri Accident बाड़मेर एक्सीडेंट बोलेरो सिणधरी एक्सीडेंट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें