Advertisment

Rajasthan Tonk Accident: टोंक में जीप-ट्रक की भिंडत में 8 की मौत, चार घायल, MP के राजगढ़ निवासी थे सभी मृतक

Rajasthan Tonk Accident: टोंक में जीप-ट्रक की भिंडत में 8 की मौत, चार घायल, MP के राजगढ़ निवासी थे सभी मृतकRajasthan Accident Eight people died after Jeep Collided with truck in Tonk deceased were residents of Madhya Pradesh

author-image
Sonu Singh
Rajasthan Tonk Accident: टोंक में जीप-ट्रक की भिंडत में 8 की मौत, चार घायल, MP के राजगढ़ निवासी थे सभी मृतक

Rajasthan Tonk Accident: राजस्थान के टोंक में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हुए हैं। फिलहाल घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं दोनों वाहनों के ड्राइवर फरार हैं। हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। यह परिवार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ का रहने वाला है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार, एक ही परिवार के ये सभी लोग सीकर स्थित खाटूश्याम मंदिर (Khatushyam Temple) के दर्शन करके लौट रहे थे। देर रात NH- 12 पर बनास के पुल के एक ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस- प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू कर मृतकों और घायलों को जीप से बाहर निकाला। मृतकों में 4 पुरुष, दो महिलायें और दो बच्चे शामिल बताए जा रहे हैं।

वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें जयपुर रेफर किया गया हैं। इस घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। फरार वाहन चालकों की तलाश भी जारी है।

Advertisment
Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News bansalnews mp news in hindi rajasthan Rajasthan accident Accident in Rajasthan Khatushyam Temple Rajasthan Tonk Accident Tonk Accident Tonk Rajasthan खाटूश्याम मंदिर राजस्थान टोंक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें