Advertisment

Rajasthan Accident: चित्तौड़गढ़ में भीषण सड़क हादसा, दो वाहनों की टक्कर में 10 की मौत, PM मोदी और CM गहलोत ने जताया दुख

author-image
Sonu Singh
प्राइवेट स्कूल संगठनों की चेतावनी, सरकार 14 दिसंबर तक स्कूल खोलने का लें फैसला, नहीं तो करेंगे सीएम हाउस का घेराव

Rajasthan Chittorgarh Accident: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शनिवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, जिले के निकुंभ (Nikumbh) क्षेत्र में दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। यह भिड़ंत इतनी भीषण थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।

Advertisment

कई लोग हुए घायल, कुछ की हालत गंभीर
इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों और मृतकों को बाहर निकाला फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

बताया जा रहा है कि, ट्रेलर और क्रूजर गाड़ी के बीच टक्कर हुई है। क्रूजर सवार सभी लोग पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान दूसरे वाहन से आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की।

Advertisment

चित्तौड़गढ़ के निकुंभ में हुए सड़क दुर्घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। उन्हें यह दुख सहने की ताकत मिले। सीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की भी प्रार्थना की।

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें