जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में शनिवार को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार यह हादसा सेवर थाना क्षेत्र मे जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। एक ट्रक से यात्रा कर रहे लोग उसका टायर पंक्चर हो जाने पर उसे बदल रहे थे, तभी एक तेज गति वाली कार उनको रौंदते हुए निकल गई।
प्रवक्ता के अनुसार इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। प्रवक्ता ने कहा कि मृतकों की पहचान खुर्शीद, जफरू एवं कमलेश के रूप में हुई है जो अलवर जिले के रहने वाले थे।