Advertisment

Rajasthan 5G Services: आज रिलायंस कंपनी श्रीनाथजी मंदिर से करेगी 5जी सेवाएं शुरू, जानिए क्या होगी रूपरेखा

author-image
Bansal News
Rajasthan 5G Services:  आज रिलायंस कंपनी श्रीनाथजी मंदिर से करेगी 5जी सेवाएं शुरू, जानिए क्या होगी रूपरेखा

जयपुर। Rajasthan 5G Services  रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड शनिवार को राजसमंद के नाथद्वारा शहर के प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर से राजस्थान में 5जी सेवाएं शुरू करने की घोषणा करेगी। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisment

कंपनी के चेयरमैन आकाश अंबानी अंबानी परिवार के कुल देवता श्रीनाथजी को सेवाएं समर्पित करेंगे। कंपनी इसके बाद अपना वाणिज्यिक संचालन शुरू करेगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘5जी सेवाओं की शुरुआत से राजस्थान में लोगों का जीवन बदल जाएगा। यह उन्हें वैश्विक नागरिकों के समान प्रौद्योगिकी की समझ रखने वाला बना देगा।’’

नाथद्वारा मंदिर के महंत विशाल बाबा ने कहा, ‘‘हम 5जी सेवाओं की शुरुआत का स्वागत करते हैं। यह श्रीजी के लिए 5जी है।’’ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पिछले महीने मंदिर में दर्शन किये थे और मंदिर से राज्य में सेवाएं शुरू करने का वादा किया था।

rajasthan Delhi News delhi latest news ncr Latest news ncr news एनसीआर न्यूज़ एनसीआर लेटेस्ट न्यूज़ नई दिल्ली न्यूज़ नई दिल्ली लेटेस्ट न्यूज़ 5G 5g service in india Reliance 5G Services
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें