Advertisment

Raja Murder Case Update: सोनम को यूपी ले जाने वाले टैक्सी चालक से SIT ने की पूछताछ, Sonam के कर्मचारियों से भी सवाल-जवाब

Raja Murder Case Update: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। आरोपी सोनम के गाजीपुर भागने में इस्तेमाल टैक्सी के ड्राइवर से शिलॉन्ग पुलिस ने पूछताछ की। साथ ही सोनम के स्टाफ और परिवार के लोगों से भी जानकारी जुटाई गई।

author-image
Bansal news
Raja Murder Case Update: सोनम को यूपी ले जाने वाले टैक्सी चालक से SIT ने की पूछताछ, Sonam के कर्मचारियों से भी सवाल-जवाब

हाइलाइट्स

  • राजा मर्डर केस में शिलांग पुलिस SIT की जांच जारी।
  • टैक्सी ड्राइवर और सोनम के कर्मचारियों से पूछताछ।
  • इंदौर से ट्रैक्सी में बैठकर गाजीपुर पहुंची थी सोनम।
Advertisment

Raja Murder Case Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघायल पुलिस की जांच शिलांग से इंदौर तक जारी है। शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी टीम पिछले तीन दिनों से इंदौर में डेरा डाले हुए है। इस दौरान सोनम रघुवंशी की गतिविधियों, उसके कर्मचारियों और यूपी भागने में इस्तेमाल टैक्सी की जांच हो रही है। जांच में कई अहम सुराग सामने आए हैं। मामले में शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी ने शहर में कई अन्य लोगों से भी पूछताछ की है।

गाजीपुर ले जाने वाले ट्रैक्सी ड्राइवर से पूछताछ

मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या के बाद पत्नी सोनम इंदौर आ गई थी, इसके बाद वह राज के घर और कुछ दिन किराए फ्लैट में रही थी। इसके बाद सोनम इंदौर से गाजीपुर पहुंची थी, अब शिलॉन्ग पुलिस ने उस टैक्सी ड्राइवर से भी पूछताछ की, जिससे सोनम इंदौर से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर तक पहुंची थी। इस पुलिस इस चालक तक टैक्सी को टेक्निकल डेटा से ट्रेस करके पहुंची थी। पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को टैक्सी ड्राइवर से करीब एक घंटे तक पूछताछ की है।

publive-image

इंदौर से टैक्सी में गाजीपुर पहुंची थी सोनम

शिलॉन्ग पुलिस ने उस टैक्सी ड्राइवर पीयूष से भी पूछताछ की, जिस टैक्सी में बैठकर सोनम गाजीपुर तक पहुंची थी। टेक्निकल डेटा की मदद से टैक्सी ड्राइवर पीयूष का पता लगाया गया। क्राइम ब्रांच थाने में उससे करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई। पुलिस की पूछताछ को लेकर मीडिया के सवालों पर करने से उसने इनकार कर दिया। फिर मीडिया के पूछने पर वह भड़क गया।

Advertisment

'मुझे जो बताना था, सर को बता दिया'

हालांकि, उसने इतना जरूर कहा, "मुझे जो बताना था वह मैंने पुलिस को बता दिया है, मुझे गाड़ी के मामले में बुलाया था तो मैंने बता दिया, सर ने मुझे बुलाया था तो मैंने बता दिया." इतना कहकर टैक्सी ड्राइवर एक बाइक पर सवार होकर चला गया।

publive-image

सोनम के कर्मचारियों से भी सवाल-जवाब

गुरुवार को इंदौर क्राइम ब्रांच थाने में सोनम के तीन कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई, जिनमें दो महिलाएं शामिल थीं। इनसे सोनम की दिनचर्या, व्यवहार और पिछले कुछ दिनों की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई। सोनम का भाई गोविंद अपने तीन कर्मचारियों को लेकर पुलिस के पास पहुंचा था। इनमें महिला कर्मचारी थीं।

publive-image

दो दिन की पुलिस रिमांड पर सोनम और राज

उधर, मेघायल में राजा की हत्या के मामले में शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम समेत पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।

Advertisment
  • सोनम रघुवंशी और राज कुशवाह को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
  • विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
  • ये सभी आरोपी 18 जून तक पुलिस रिमांड पर थे। इससे पहले शिलॉन्ग पुलिस ने वारदात के सटीक विवरण को समझने के लिए सभी आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर पूरी घटना का रीक्रिएशन कराया था।

तीन दिन की पूछताछ में कौन-कौन शामिल?

  • शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी टीम पिछले तीन दिनों से इंदौर में है। शिलांग पुलिस इंदौर पुलिस की मदद से मामले में लगातार जांच कर रही है। इंदौर में शिलॉन्ग पुलिस ने मामले में पूछताछ मृतक राजा के परिवार से शुरू की। 17 जून को टीम ने राजा रघुवंशी के परिवार से बातचीत की, जिसमें दोनों बड़े भाई और मां से सोनम के व्यवहार को लेकर पूछताछ की गई। साछ ही पुलिस उस फ्लैट पर भी गई जहां सोनम मेघालय से आने के बाद किराए से रही थी।
  • 18 जून को शिलॉन्ग पुलिस के अधिकारी हत्या की आरोपी सोनम के घर पहुंची थी। जहां करीब दो घंटे सोनम के भाई गोविंद और उसके परिवार के लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस ने घरवालों से बातचीत करने के साथ सोनम का सामान की भी जांच की। इसके अलावा गोविंद के ऑफिस और गोदाम में भी जांच की गई। साथ ही पुलिस सोनम के प्रेमी राज कुशवाह के घर भी पहुंची और परिवार के पूछताछ की।
  • शिलांग पुलिस की टीम ने 19 जून गुरुवार तीसरे दिन क्राइम ब्रांच थाने में बैठकर सोनम को लेकर जानकारी जुटाई। मामले में पुलिस ने क्राइम ब्रांच थाने में सोनम के स्टाफ से गहन पूछताछ की गई। साथ ही पुलिस ने कुछ लोगों से भी पूछताछ की है। सोनम के स्टाफ की महिला कर्मचारियों से पूछताछ की गई। मामले में तीन कर्मचारियों से लंबी पूछताछ की गई। पुलिस ने बीते तीन दिन में दस से ज्यादा लोगों से सोनम के बारे में जानकारी निकाली है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Raja Murder Case Update: शादी से पहले बना लिया था राजा को मारने का प्लान, रेस्टोरेंट में मिलते थे सोनम, राज और विशाल!

publive-image

Raja Murder Case Update: इंदौर के राजा रघुवंशी के मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। सोनम और उसके साथियों की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। सोनम ने शादी से पहले ही राजा को मारने की योजना बना ली थी। सोनम और राज का एक रेस्टोरेंट से कनेक्शन सामने आया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Indore crime news Meghalaya Police crime scene recreation Raja Murder Raja Murder Case Update conspiracy to kill Raja Raghuvanshi Raja Murder Case Restaurant Connection Meghalaya SIT investigation Raja raghuwanshi sonam murder plan Raja murder mystery raja murder case shillong update Appearance of accused in Raja murder case Sonam Raghuvanshi taxi connection Sonam Raghuvanshi Ghazipur arrest Shillong police Indore investigation Shillong police SIT Sonam Raghuvanshi taxi driver
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें