Advertisment

Raja Murder Case Update: शिलोम और बल्लू ने लोकेंद्र के कहने पर जलाया था सोनम का बैग, राज-सोनम के नार्को टेस्ट की मांग

इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर शिलांग पुलिस की जांच में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने ग्वालियर से लोकेंद्र तोमर को हिरासत में लिया है, जिस पर सोनम रघुवंशी का बैग जलवाने का आरोप है। जबकि मामले में सोनम को फ्लैट मुहैया कराने वाले शिलोम और गार्ड बलवीर पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी हैं।

author-image
Bansal news
Raja Murder Case Update: शिलोम और बल्लू ने लोकेंद्र के कहने पर जलाया था सोनम का बैग, राज-सोनम के नार्को टेस्ट की मांग

हाइलाइट्स

  • राजा हत्याकांड में पुलिस ने एक और आरोपी को पकड़ा।
  • लोकेंद्र तोमर पर सोनम का बैग जलवाने का आरोप।
  • इंदौर में लोकेंद्र के फ्लैट में रुकी थी सोनम रघुवंशी।
Advertisment

Raja Murder Case Sonam Black Bag Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। शिलॉन्ग पुलिस ने मामले में एक और आरोपी हिरासत में लिया है। शिलॉन्ग से आई एसआईटी टीम ने सोनम का काले रंग का बैग जलाने के मामले में ग्वालियर से लोकेंद्र तोमर को हिरासत में लिया है। इस बैग में इसमें राजा-सोनम के मोबाइल थे। इधर, राजा रघुवंशी के परिवार ने सोनम और राज का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है।

लोकेंद्र ने जलवाया था सोनम का बैग

जानकारी के अनुसार शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी टीम ने ग्वालियर के गांधी नगर स्थित एमके प्लाजा से लोकेंद्र तोमर को हिरासत में लिया है। लोकेंद्र उस फ्लैट का मालिक है जहां सोनम रघुवंशी राजा की हत्या के बाद इंदौर आकर ठहरी थी। और उस फ्लैट को उसने शिलोम जेम्स नामक व्यक्ति को किराए पर दिया था। लोकेंद्र पर आरोप है कि उसने सोनम के उस बैग को जलवाया, जिसमें 5 लाख रुपए नकद और एक पिस्टल रखी थी। बैग वाले मामले में शिलोम जेम्स और बलवीर भी गिरफ्तार हो चुके हैं। अब फोरेंसिक जांच की तैयारी की जा रही है।

publive-image

सोनम और राज के नार्को टेस्ट की मांग

इधर, राजा हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। राजा रघुवंशी के परिवार और भाई विपिन रघुवंशी ने आरोपी सोनम और उसके प्रेमी राज के नार्को टेस्ट की मांग की है। बंसल न्यूज से बातचीत में विपिन ने कहा कि दोनों राज और सोनम जनवरी 2025 से कंपनी चला रहे थे और उनके बैंक खातों में 7–8 लाख रुपए का लेन-देन था। उन्होंने ड्राइवर के बयानों पर संशय जताया है। उन्होंने आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग को लेकर हाइकोर्ट जाने की बात कही है, ताकि पूरे केस की निष्पक्षता बनी रहे।

Advertisment

हत्या के बाद फ्लैट में ठहरी थी सोनम

बता दें कि मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या के बाद पत्नी सोनम इंदौर लौट आई थी। वह पहले अपने प्रेमी राज के घर में रुकी थी, इसके बाद उसने ठिकाना बदला और देवास नाका इलाके के फ्लैट में पहुंची थी, वह इस फ्लैट में 30 मई से 7 जून तक रुकी थी। जहां उसने एक काले रंग का बैग छोड़ दिया था। शिलॉन्ग पुलिस उसी बैग की तलाश कर रही थी। अब वह काला बैग जली हुई हालत में मिला है।

[caption id="attachment_844855" align="alignnone" width="659"]publive-image बिल्डिंग का गार्ड बल्ली उर्फ बलवीर अहिरवार गिरफ्तार।[/caption]

शिलोम और बलवीर ने जलाया था बैग

इस मामले में पुलिस ने 20 और 21 जून को उस फ्लैट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी, जिससे बैग के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने बिल्डिंग के कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स और गार्ड बलवीर अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया है ताकि उन्हें शिलॉन्ग ले जाकर आगे पूछताछ की जा सके। शिलोम जेम्स और बिल्डिंग के चौकीदार बल्ली उर्फ बलवीर अहिरवार पर बैग जलाने और सबूत छिपाने में मदद करने का आरोप है।

Advertisment

लोकेंद्र ने कहा था- सोनम का बैग जला दो...

पुलिस की जांच में सामने आया है कि सोनम का बैग लोकेंद्र तोमर के कहने पर जलाया गया था। इस बात की पुष्टि प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स के मोबाइल चैट से हुई है। शिलोम जेम्स से पूछताछ में सामने आया है कि बिल्डिंग में सोनम को फ्लैट किराए पर दिया गया था और वहां कई लोगों को किराए से रुकवाया करता था।

publive-image

लोकेंद्र के आदेश पर जलाया था काला बैग

सोनम की गिरफ्तारी के बाद मामला सामने आने के बाद बिल्डिंग के मालिक लोकेंद्र तोमर ने फ्लैट से सोनम का काले रंग का बैग हटाने और उसे जलाने का दबाव बनाया था। उस बैग में राजा और सोनम के मोबाइल फोन सहित कई अहम सबूत थे। शिलोम ने गार्ड बलवीर अहिरवार की मदद से बैग को एक खाली प्लॉट में जलाया था। अब पुलिस उस जले हुए बैग से अवशेष बरामद किए हैं। जिसकी फोरेंसिक जांच कराने की तैयारी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि बैग के साथ और क्या-क्या चीजें जलाई गईं।

सिम और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जलाने का शक

रविवार को शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी, इंदौर क्राइम ब्रांच और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम शिलोम जेम्स को लेकर हरे कृष्णा विहार कॉलोनी पहुंची। यहीं पर उसने एक खाली प्लॉट में सोनम का बैग जलाने की बात मानी थी। शिलोम ने पुलिस को बताया कि उसने 10 जून को बैग जलाया था। हालांकि, पुलिस अभी यह जांच कर रही है कि उसकी बात कितनी सही है। पुलिस को शक है कि बैग के साथ सिम कार्ड, मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अन्य जरूरी सबूत भी जलाए गए हैं।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Raja Murder Case Update: सोनम को यूपी ले जाने वाले टैक्सी चालक से SIT ने की पूछताछ, Sonam के कर्मचारियों से भी सवाल-जवाब

publive-image

Raja Murder Case Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघायल पुलिस की जांच शिलांग से इंदौर तक जारी है। शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी टीम पिछले तीन दिनों से इंदौर में डेरा डाले हुए है। इस दौरान सोनम रघुवंशी की गतिविधियों, उसके कर्मचारियों और यूपी भागने में इस्तेमाल टैक्सी की जांच हो रही है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Indore News Meghalaya Police indore murder case Narco test Sonam Raghuvanshi Raja Raghuvanshi murder Raja Raghuvanshi murder Case Raj Kushwaha Indore Raja Murder Case Update Raja murder Lokendra arrest Sonam bag burning case Raja murder case Gwalior connection Raja murder case evidence Shilong police SIT Sonam Raghuwanshi Indore crime branch case Indore Shilom Gems Raja Murder Case Sonam Black Bag
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें