Raja Raghuwanshi Murder Case Update: राजा रघुवंशी हत्याकांड के मामले में पूछताछ के दौरान बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर से सामना कराया गया। जिसके बाद ब्रोकर व कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स ने माना कि उन्होंने राजा की हत्या से जुड़े सबूतों को मिटाया है। राजा की हत्या में उनका कोई हाथ नहीं है। हालांकि पुलिस उनसे अभी और पूछताछ करेगी।
शिलांग पुलिस ने लोकेंद्र और शिलोम का आमना-सामना कराया। लोकेंद्र ने पिस्तौल रखने से इनकार किया। शिलोम ने माना उसने पिस्तौल इंडस्ट्री हाउस के पास फेंकी थी। पुलिस ने सर्चिंग के दौरान वहां से एक थैली में छिपाई गई पिस्तौल बरामद की। बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर 50 हजार रुपए ले गया था। कॉन्ट्रैक्टर ने सोनम का काला बैग जलाया और उसका लैपटॉप भी फेंक दिया था। लैपटॉप अभी नहीं मिला है। सबूत मिटाने में गार्ड बलवीर ने दोनों का साथ दिया था। शिलांग पुलिस ने लोकेंद्र, शिलोम और बलवीर पर सबूत मिटाने और उससे छेड़छाड़ करने का केस दर्ज किया है।
9 दिन जांच में अभी भी नहीं मिला लैपटॉप
9 दिन की जांच में शिलांग पुलिस ने सोनम का जला काला बैग, पिस्तौल, मैगजीन और कारतूस जब्त किया। लैपटॉप की तलाश अब भी नहीं मिला है। हालांकि पुलिस लोकेंद्र, शिलोम और बलवीर को पूछताछ के लिए शिलांग लेकर लौट गई। यहां तीनों आरोपियों का राज कुशवाह और विशाल चौहान से आमना-सामना कराया जाएगा।
गिरफ्तारी से पता चला फ्लैट में सोनम ठहरी
चार महीने पहले शिलोम ने बिल्डिंग को किराए पर लिया था, उसमें एक फ्लैट विशाल चौहान ने किराए से लिया था। जिसमें उसने सोनम रघुवंशी को ठहराया था। जब राजा की हत्या में विशाल को गिरफ्तार करने की खबरें आईं, तब शिलोम को पता चला कि सोनम उसी फ्लैट में थी।
लोकेंद्र और शिलोम ने फ्लैट से हटाया बैग
शिलोम ने बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र ने सोनम के ठहरने की बात की। जिसके बाद लोकेंद्र ने फ्लैट से सोनम का बैग हटाने को कहा और खुद इंदौर आकर बैग में रखे सामान लेकर चला गया। बाद में शिलोम ने बैग को जला दिया।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
सोनम- राज ने कबूली अपने रिश्ते की बात, बोले-हम एक-दूसरे के करते हैं बेइंतहा मोहब्बत
Raja Raghuwanshi Murder Case Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। राजा हत्याकांड में गिरफ्तार पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuwanshi) और उसके प्रेमी राज कुशवाहा (Raj Kushwaha) ने पहली बार अपने रिश्ते की बात कबूल की है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…