Advertisment

Raja Murder Shillong Case Update: राजा रघुवंशी को थकाकर मारने का सोनम का प्लान, शिलांग से नया वीडियो आया सामने

Raja Murder Shillong Case Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पत्नी सोनम और उसके साथियों की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। अब एक फोटोग्राफर द्वारा रिकॉर्ड किया गया का वीडियो सामने आया है, जिसमें सोनम और राजा मेघालय में साथ दिखाई दे रहे हैं।

author-image
Vikram Jain
Raja Murder Shillong Case Update: राजा रघुवंशी को थकाकर मारने का सोनम का प्लान, शिलांग से नया वीडियो आया सामने

हाइलाइट्स

  • इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया खुलासा।
  • राजा को थकाकर मारने की सोनम ने रची थी साजिश।
  • सामने आए नए वीडियो में एक साथ दिखे सोनम और राजा।
Advertisment

Raja Murder Shillong Case Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब पत्नी सोनम और उसके साथियों की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। अब एक फोटोग्राफर द्वारा रिकॉर्ड किया गया वीडियो सामने आया है, जिसमें सोनम और राजा मेघालय में साथ दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि सोनम ने राजा को थकाकर मारने की प्लानिंग की थी। यह वीडियो पूरे हत्याकांड की कड़ियाँ जोड़ने में मददगार हो सकता है।

राजा रघुवंशी की हत्या में नया मोड़

अब राजा की हत्या को लेकर चौंकाने वाले खुलासा हुआ है। राजा की पत्नी सोनम पर हत्या की गहरी साजिश रचने का आरोप है। सामने आया है कि पत्नी सोनम रघुवंशी ने पति राजा रघुवंशी को थकाकर मारने की योजना बनाई थी। पत्नी का प्लान था कि मेघालय में हनीमून को दौरान राजा को किसी तरह राजा को रास्ते से हटाना। अब इस केस में शिलांग से नया वीडियो सामने आया है। जिसे एक फोटोग्राफर ने मेघालय ट्रिप के दौरान रिकॉर्ड किया था।

शिलांग में टूरिस्ट के कैमरे में रिकॉर्ड हुआ राजा और सोनम रघुवंशी का आखिरी वीडियो - Raja Raghuvanshi and Sonam Raghuvanshi Last Video Surfaces Tourists Capture Moments Before Murder

मेघालय से सामने आया राजा का नया वीडियो

इस वीडियो में राजा और सोनम साथ में दिख रहे हैं। पत्नी सोनम ने पति को खत्म करने के लिए बेहद शातिर प्लान बनाया था, उसे थका देना, ताकि वह कमजोर पड़े और मारना आसान हो जाए। मामले में मेघालय पुलिस सोनम और आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। अब तक की पूछताछ में यह बात सामने आई कि हत्या के लिए कई चरणों में योजना बनाई गई थी।

Advertisment

Hours Before murder of Sonam and Raja Raghuvanshi Seen in new video of trekking in Shillong Meghalaya राजा रघुवंशी के मर्डर से पहले शिलांग में ट्रैकिंग का नया वीडियो आया सामने, आगे-आगे

वीडियो में दिखे राजा और सोनम

दरअसल, शिलांग के पास सोहरा स्थित डबल डेकर रूट ब्रिज का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देव सिंह नाम के फोटोग्राफर ने रिकॉर्ड किया था। देव हरियाणा के सोनीपत निवासी हैं और उन्होंने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि यह वीडियो 23 मई की सुबह 9:45 बजे का है। फोटोग्राफर ने मुताबिक यह वीडियो संयोगवश अचानक बनाया गया था।

देव सिंह नाम के फोटोग्राफर (photographer Dev Singh) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। उसका दावा है कि ये सोनम और राजा का मेघालय में सोहरा के डबल डेकर रूट ब्रिज से गुजरने के दौरान का है। देव के मुताबिक, ये वीडियो 23 मई को सुबह 9.45 का है, जो संयोगवश अचानक शूट हुआ है। दोनों नोंग्रियाट गांव में रात बिताने के बाद वापस जा रहे थे।

राजा और सोनम की आखिरी झलक?

वीडियो में सोनम और राजा एक साथ ऊपर की ओर जाते हुए दिखते हैं। वीडियो में सोनम ने वही सफेद शर्ट पहनी हुई है, जो बाद में राजा के पास से बरामद की गई थी। अब वीडियो से सामने आते ही राजा के भाई विपिन रघुवंशी की प्रतिक्रिया सामने आई है। विपिन ने भी वीडियो देखकर पुष्टि की है कि इसमें नजर आ रहे दो व्यक्ति राजा और सोनम ही हैं।

Advertisment

शिलांग में हुई राजा की हत्या, PM रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, पत्नी सोनम अभी भी लापता - a person was murdered in shillong shocking revelation in pm report-mobile

फोटोग्राफर देव सिंह ने शेयर किया वीडियो

फोटोग्राफर देव सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं 23 मई 2025 को मेघालय के डबल डेकर रूट ब्रिज गया था, तक यह वीडियो बनाया। कल जब मैं अपने वीडियो चेक कर रहा था, तो मुझे इंदौर वाले कपल की रिकॉर्डिंग मिली। ये उनके पास एक और वीडियो है, जिसमें तीन अन्य संदिग्ध लोग नजर आते हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने कपल से 20 मिनट पहले ब्रिज पर यात्रा शुरू की थी और अब पुलिस की हिरासत में हैं।

ये खबर भी पढ़ें...राजा की हत्या के बाद इंदौर आ गई थी सोनम, प्रेमी राज के घर में बिताए 5 दिन, केस में नया खुलासा

Raja Murder Case: Shillong Police Had Named It 'operation Honeymoon', Investigation Of Facts Of Sonam's Visit - Amar Ujala Hindi News Live - Raja Murder Case:शिलांग पुलिस ने दिया 'ऑपरेशन हनीमून' को

सोनम की खौफनाक साजिश उजागर

पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि इस जघन्य हत्या के पीछे पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा का हाथ है। पूछताछ में पता चला कि सोनम और उसके साथियों ने राजा को मारने के लिए अलग-अलग प्लान बनाए थे। फिलहाल मामले में जांच जारी है। मेघालय पुलिस ने सभी आरोपियों को अलग-अलग थानों के लॉक-अप में बंद किया है। सोनम को ईस्ट खाली हिल्स के सदर पुलिस थाने के महिला सेल में रखा गया है। हत्याकांड में शातिर सोनम और उसके साथियों की साजिशें परत दर परत खुल रही हैं।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP NEWS : नई नवेली दुल्हन ने बॉयफ्रेंड के साथ लगाई फांसी, पति करता रहा ससुराल में इंतजार, चौंका देगा एमपी का ये कांड

publive-image

Ashoknagar Couple Suicide Case: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नव विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह सनसनीखेज मामला अशोकनगर के ईसागढ़ थाना क्षेत्र के आकलोन गांव से सामने आया है। गांव में युवक-युवती के शव एक साथ पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलते मिले।इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Indore crime news Raja Murder Raja-Sonam new video Raja Murder Shillong Case Update Raja Murder Case Update Raja Murder Shillong Shillong news video photographer Dev Singh photographer Dev Singh Raja Sonam video share conspiracy to kill Raja Raghuvanshi Raja Raghuwanshi Sonam Raghuwanshi Raja Raghuwanshi Murder Case Video raja Meghalaya Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें