/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jfWWAJJa-Raja-Sonam-Movie.webp)
Raja Sonam Movie
Raja Sonam Movie: देश के चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस पर अब फिल्म बन रही है। फिल्म का नाम 'हनीमून इन शिलॉन्ग' (Honeymoon In Shillong) होगा। इस फिल्म की कहानी राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन और डायरेक्टर ने फाइनल की है। पूरी फिल्म राजा की जिंदगी पर आधारित होगी। डायरेक्टर और प्रोडक्शन की टीम राजा के इंदौर स्थित घर पहुंच गई है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1950150454006194316
हनीमून मर्डर मिस्ट्री का सच आएगा पर्दे पर
जानकारी के अनुसार, राजा के मर्डर मामले में न्याय की लड़ाई रघुवंशी परिवार लड़ रहा। इसी बीच फिल्म डायरेक्टर और राजा के बड़े भाई विपिन के बीच कहानी फाइनल हुई है। इस फिल्म के जरिए हनीमून मर्डर मिस्ट्री का सच पर्दे पर आएगा।
रघुवंशी परिवार ने कहा, राजा की जिंदगी पर आधारित होगी ये फिल्म। फिल्म का नाम भी फाइनल कर लिया गया है। मंगलवार को 'हनीमून इन शिलांग' (Honeymoon In Shillong) फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडक्शन की टीम राजा रघुवंशी के घर पर पहुंच गई है।
खबर अपडेट हो रही है...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें