Advertisment

Raja Raghuvanshi Murder: राजा हत्याकांड में 5 आरोपी गिरफ्तार, मारने के लिए ऑनलाइन मंगवाई गई थी कुल्हाड़ी

Raja Raghuvanshi Murder:  राजा हत्याकांड में अब-तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई

author-image
anurag dubey
Raja Raghuvanshi Murder: राजा हत्याकांड में 5 आरोपी गिरफ्तार, मारने के लिए ऑनलाइन मंगवाई गई थी कुल्हाड़ी

हाइलाइट्स 

  • राजा हत्याकांड में 5 आरोपी गिरफ्तार
  • मारने के लिए ऑनलाइन मंगवाई गई थी कुल्हाड़ी
  • 20 लाख में हुई थी डील, 15 हजार पहले किए ट्रांसफर
Advertisment

Raja Raghuvanshi Murder:  राजा हत्याकांड में अब-तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई। हत्या में संलिप्त आकाश राजपूत को 8 जून की रात झांसी से सटे ललितपुर से रात के वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जस वक्त यह गिरफ्तारी हुई उस वक्त वह सो रहा था। इससे पहले ही मेघालय पुलिस आकाश के पिता और 2 चचेरे भाइयों को घर से उठाया लिया था।

आकाश राजपूत मूलरूप से ललितपुर निवासी है अभी वह मध्य प्रदेश के इंदौर में रह रहा था। मेघालय पुलिस ने आकाश के पिता और 2 चचेरे भाइयों को कुछ घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि आकाश ने 10 साल पहले ही ललितपुर छोड़ दिया था, फिर इंदौर जाकर नंदबाग इलाके में रहने लगा। उसकी उम्र 18 साल है और उसने 12वीं तक पढ़ाई की है।

यह भी पढ़ें: UP Police Vacancy 2025: आने वाला है यूपी पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन, जानें कौन कर सकता है आवेदन

Advertisment

ऑनलाइन मिले थे सोनम और राजा

गौरतलब है कि राजा रघुवंशी हनीमून इंदौर से मेघालय गए थे। राजा के खौफनाक मर्डर के पीछे उसकी ही पत्नी सोनम का हांथ था। इस हत्याकांड में उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने साथ दिया। राजा रघुवंशी और सोनम दोनों ऑनलाइन डेटिंग एप के माध्यम से मिले थे। 11 फरवरी को सोनम और राजा का रोका हुआ, इसके बाद ही सोनम ने राजा को मारने का प्लान बना लिया।

publive-image

20 लाख में मारने के डील तय, ऑनलाइन ऑर्डर किया 'डाव'

इस हत्याकांड में आगे पता चला है कि राजा को मारने के लिए 3 सुपारी किलर्स से सपना और राज ने 20लाख रूपए में डील तय की थी, तीनों सुपारी किलर्स असम के गुवाहाटी में मौजूद थे। गुवाहाटी में ही ऑनलाइन 'डाव'(छोटी कुल्हाड़ी) ऑर्डर की गई। राजा और सोनम के शिलांग पहुंचने के बाद सोनम ने तीनों सुपारी किलर्स को अपने वहां पहुंचने की लोकेशन सेंड की, सोनम की लोकेशन से ठीक 1 किलोमीटर दूर ही किलर्स ने होटल लिया था।

आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कबूल किया है कि राजा को मारने के लिए सोनम ने उन्हें 20 लाख रूपए देने का वायदा किया था। जो कि काम पूरा होने के बाद उन्हें मिलने थे। सोनम ने अपने पति राजा की हत्या के लिए 23 मई को फोटोशूट का बहाना बनाया और राजा को कोरसा इलाके में मौजूद पहाड़ी पर ले गई। वहां सोनम ने थकने का बहाना करके पीछे चलने लगी, जबकि तीनों आरोपी राजा के साथ चल रहे थे।

Advertisment

publive-image

आरोपियों को दिए 15 हजार रुपए

जब आरोपी पहाड़ी चढ़ते हुए थक गए और राजा को मारने से इनकार कर दिया, तो सोनम ने राजा की पर्स से 15 हजार रुपए निकालकर आरोपियों को दिए और कहा "मारना तो पड़ेगा"। सोनम ने काम होने के बाद 20 लाख रुपए देने का भी वादा किया था।

कैसे हुआ हत्या कांड का खुलासा

शनिवार को मेघालय पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली, जिसमें सोनम राजा से थोड़ी दूरी पर खड़े होकर किसी से फोन पर चैटिंग कर रही थी। पुलिस ने जब सोनम की कॉल रिकॉर्ड्स खंगाली तो आरोपियों का सुराग मिला।

आरोपियों की लोकेशन का पता चला

सभी आरोपियों की लोकेशन इंदौर में मिली, जिसके फौरन बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई। राजा की हत्या के बाद सोनम ने फोन तोड़ दिया था, लेकिन पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए कॉल रिकॉर्ड्स का सहारा लिया। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रेन से घर वापस लौट आए थे।

Advertisment

पुलिस ने उन्हें इंदौर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, सोनम अकेले शिलांग से वाराणसी आई और फिर वहां से गाजीपुर पहुंच गई। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि सोनम बनारस के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में थी। हालांकि, जब उसे प्रेमी समेत सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का पता चला तो उसने गाजीपुर में सरेंडर कर दिया।

UP Weather Update: आसमान से बरस रही आग, सीजन का सबसे गर्म दिन, 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में जून की तपती धूप लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। सोमवार को आगरा और झांसी में पारा 45.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे यह सीजन का सबसे गर्म दिन बन गया। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Indore crime news Sonam Raghuvanshi Raja Raghuvanshi murder Case Meghalaya honeymoon murder Raj Kushwaha Shillong murder plot
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें