/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UWIUdeLY-Raja-Raghuvanshi-Case.webp)
Raja Raghuvanshi Case
हाइलाइट्स
- नहीं मिला राजा का डेथ सर्टिफिकेट
- आरोपियों की नार्को टेस्ट की मांग करेंगे
- रघुवंशी परिवार की SC जाने की भी तैयारी
Madhya Pradesh Indore Raja Sonam Raghuvanshi Case Update: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi murder case) के मामले में राजा के भाई विपिन रघुवंशी (Vipin Raghuvanshi) अब आरोप लगाया कि सोनम (Sonam) और गोविंद (Govind) ने उनके परिवार को धोखा दिया है। उन्होंने समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर (National President Uma Shankar) से अपील की है कि वे सोनम के परिवार को समाज से बाहर करें।
[caption id="attachment_862102" align="alignnone" width="947"]
विपिन रघुवंशी ने सोनम और गोविद समेत उनके परिवार को समाज से बेदखल करने की मांग की।[/caption]
सबूत मिटाने के बाद भी जमानत कैसे
राजा हत्याकांड (Raja Raghuvanshi murder case) के सबूत मिटाने के मामले में तीन आरोपियों को मिली जमानत के फैसले की खबर रघुवंशी परिवार सदमे में है। विपिन रघुवंशी (Vipin Raghuvanshi) का कहना है कि प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स (Property Broker Shilom James) ने सबूत मिटाने की कोशिश की। उसने बैग जलाया, जेवर छिपाए, लैपटॉप और पिस्तौल गायब की, फिर भी उसे जमानत मिल गई। फ्लैट मालिक लोकेंद्र तोमर (Lokendra Tomar) और गार्ड बलबीर को कैसे जमानत मिल गई। विपिन अब तीनों की जमानत रद्द कराने के लिए शिलांग हाईकोर्ट (High Court) में अपील करने जा रहे हैं।
[caption id="attachment_862104" align="alignnone" width="967"]
शादी से पहले राजा और सोनम। फाइल फोटो[/caption]
यह खबर भी पढ़ें: MP Education Portal:निजी डोमेन की मान्यता न सिक्योरिटी ऑडिट, एजुेकशन पोर्टल 3.0 में पब्लिक क्लाउड से डेटा लीक की आशंका !
HC से राहत नहीं मिली तो जाएंगे SC
विपिन ने बताया कि वह मंगलवार को इंदौर (Indore) से शिलांग (Shilong) के लिए रवाना होंगे। बुधवार को वहां पहुंचकर अपने वकील के माध्यम से हाईकोर्ट (High Court) में शिलोम की जमानत रद्द करने की अर्जी दाखिल करेंगे। यदि हाईकोर्ट (High Court) से राहत नहीं मिलती है, तो वे सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक राजा की हत्या की असली वजह सामने नहीं आ पाई है, इसलिए वे आरोपियों के नार्को टेस्ट (narco test) की भी मांग कर रहे हैं।
PM, FSL मिला न डेथ सर्टिफिकेट
विपिन ने इस बात पर भी सवाल उठाया कि शिलोम पर सीधे तौर पर सबूत मिटाने के आरोप हैं, फिर भी उसे जमानत कैसे मिल गई। उन्होंने यह भी बताया कि इतने दिनों बाद भी उन्हें न तो पीएम (Post Mortem) रिपोर्ट, न एफएसएल (Forensic Science Laboratory) रिपोर्ट, और न ही राजा का डेथ सर्टिफिकेट (Death Certificate) मिला है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
IRCTC BGT Train 2025: भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से धार्मिक यात्रा, MP के इन स्टेशनों से गुजरेगी, जानें पूरा शेड्यूल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IRCTC-BGT-Train-2025-1-750x466.webp)
Madhya Pradesh (MP) IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train Route Stations Details List Update: भोपाल मंडल के तीर्थयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। 9 सितंबर, 2025 को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से धार्मिक यात्रा शुरू होगी, जो मध्यप्रदेश के कुछ स्टेशनों से होकर गुजरेगी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें