Advertisment

Raja Raghuvanshi Family Tantra Anushthan: राजा रघुवंशी के परिवार ने भी कराया था तंत्र अनुष्ठान, सामने आया वीडियो

Raja Raghuvanshi Family Tantra Anushthan: उज्जैन में राजा रघुवंशी की रहस्यमय हत्या और गऊघाट आश्रम में हुए तंत्र अनुष्ठान की पूरी कहानी। जानें पुलिस जांच के नए खुलासे।

author-image
Ashi sharma
Raja Raghuvanshi Family Tantra Anushthan

Raja Raghuvanshi Family Tantra Anushthan

Raja Raghuvanshi Family Tantra Anushthan: राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में अब नया खुलासा हुआ। बता दें कि उज्जैन के गऊघाट आश्रम में 28 मई को राजा रघुवंशी के परिवार ने एक तंत्र अनुष्ठान करवाया था। इस दौरान राजा के कपड़े और फोटो लेकर आए परिजनों ने अनुष्ठान के बाद उन्हें शिप्रा नदी  में प्रवाहित कर दिया।

Advertisment

गुमशुदगी के बाद कराया था तांत्रिक अनुष्ठान 

[caption id="attachment_836854" align="alignnone" width="754"]publive-image राजा और सोनम के कपड़े उज्जैन के गऊघाट पर फेंकता तांत्रिक[/caption]

राजा रघुवंशी की गायब होने की घटना के बाद पुलिस जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि उनके परिवार ने उनकी गुमशुदगी के दौरान ही तांत्रिक अनुष्ठान करवाया था। सोनम और राजा के कपड़ों का अनुष्ठान में इस्तेमाल किया गया।

यह भी पढ़ें- Sonam Raghuvanshi: लड़कियों को क्यों पसंद आ जाते हैं छपरी लड़के, ये कौन होते हैं, जानें क्या कहती है साइकोलॉजी

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

  • इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम ने 11 मई को शादी की। 20 मई को वे हनीमून के लिए गुवाहाटी (कामाख्या देवी दर्शन) और फिर मेघालय के शिलॉन्ग पहुंचे।
  • 23 मई को सोनम ने राजा की मां उमा से फोन पर बात की। उमा को लगा कि सोनम हांफ रही है। इसके बाद दोनों का संपर्क कट गया।
  • 24 मई को दोनों की किराए की स्कूटी सड़क किनारे मिली। गूगल लोकेशन और CCTV फुटेज से पता चला कि वे शिलॉन्ग के नोंग्रियात गांव गए थे।
  • 11 दिन बाद राजा का शव खाई में मिला। 17 दिनों तक लापता रहने के बाद सोनम यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे के पास मिली।
  • सोनम पर पति की हत्या का आरोप है, जबकि उनका कहना है कि उनका अपहरण हुआ और लूट के दौरान राजा की मौत हुई। पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- Indore Murder Case: राजा हत्याकांड में बड़ा अपडेट, राजा-सोनम की चेटिंग से खुला रहस्य

Shipra river शिप्रा नदी राजा रघुवंशी उज्जैन हत्या केस तंत्र अनुष्ठान गऊघाट आश्रम रहस्यमय मौत Raja Raghuvanshi Ujjain murder case tantric ritual Gaughat Ashram mysterious death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें