/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Raja-Raghuvanshi-Murder-Case-Update.webp)
Raja Raghuvanshi Murder Case Update
Raja Raghuvanshi Murder Case Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम शिलांग से लौटकर इंदौर के जिस फ्लैट में रुकी थी, उसके मालिक लोकेंद्र तोमर को पुलिस ने ग्वालियर कोर्ट में पेश किया है। यहां उसकी शिलांग पुलिस उसकी ट्रांजिट रिमांड मांगेगी। लोकेंद्र को ग्वालियर पुलिस ने सोमवार,23 जून को गिरफ्तार किया था।
ग्वालियर में पेशी के लिए जाते समय लोकेंद्र ने मीडिया से कहा- मुझ पर क्या आरोप लगाए गए हैं, उसका पता नहीं है। छूटकर आऊंगा तो प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा।
लोकेंद्र तोमर की बिल्डिंग के फ्लैट में सोनम 30 मई से 7 जून तक ठहरी थी। उसने ये बिल्डिंग शिलोम जेम्स को किराए पर दी थी। पुलिस सोमवार, 23 जून की शाम करीब साढ़े चार बजे ग्वालियर के गांधीनगर स्थित एमके प्लाजा के फ्लैट नंबर 105 में पहुंची थी। यहां के गार्ड ने बताया कि सिविल ड्रेस में चार लोग आए थे और लोकेंद्र तोमर को लेकर गए हैं। बाद में पुलिस ने लोकेंद्र की गिरफ्तारी दर्शाई है।
मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच के एसीपी पूनमचंद यादव ने बताया कि आरोपी विशाल चौहान के घर से हत्या के समय पहने गए कपड़े जब्त किए गए हैं। वहीं, शिलॉन्ग में राजा के शव के पास से भी एक शर्ट जब्त की गई थी, जिसे हत्यारे की बताई गई थी।
शिलॉन्ग पुलिस ने खुलासा किया था कि मौके से मिली शर्ट विशाल की ही है। इसके बावजूद इंदौर क्राइम ब्रांच विशाल के घर खून से सने कपड़े जब्त करने पहुंची थी। इसके अलावा आरोपियों ने मोबाइल नष्ट करने की भी बात कही थी। लेकिन एसीपी यादव ने खुले मैदान से सिम जब्त होने की पुष्टि भी कर दी है।
खबर अपडेट हो रही है...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें