Advertisment

Raja Raghuvanshi Murder Case: शिलांग पुलिस का बड़ा खुलासा, 1 महिला की हत्या का भी था प्लान, मकसद था कि सोनम भी मार दी गई

Meghalaya Indore Sonam Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस को पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। शिलॉन्ग पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की योजना में एक महिला की हत्या भी शामिल थी, जिसे राजा की हत्या के बाद अंजाम दिया जाना था। मकसद था कि सोनम को भी मार दिया गया है। इस तरह केस को दूसरी दिशा देने का प्लान था।

author-image
sanjay warude
Meghalaya Indore Sonam Raja Raghuvanshi Murder Case

Meghalaya Indore Sonam Raja Raghuvanshi Murder Case

हाइलाइट्स

  • राजा हात्याकांड को दूसरी दिशा देने का था प्लान
  • राज कुशवाह ने तैयार की थी हत्या की प्लानिंग
  • सोनम से प्रेम प्रसंग की बात को राज ने नकारा
Advertisment

Meghalaya Indore Sonam Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी (Indore transport businessman) राजा रघुवंशी हत्याकांड (Raja Raghuvanshi murder case) में मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) को पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। मेघालय पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की योजना में एक महिला की हत्या (Woman Murder) भी शामिल थी, जिसे राजा की हत्या (Raja Murder) के बाद अंजाम दिया जाना था। मकसद (Motive) था कि सोनम (Sonam) को भी मार दिया गया है। इस तरह केस को दूसरी दिशा देने का प्लान था।

पुलिस के अनुसार, महिला को मारकर स्कूटी (Scooty) के साथ जला देने या नदी में बहा देने की योजना बनाई गई थी, ताकि ऐसा प्रतीत हो कि सोनम भी मारी गई है। इस साजिश की प्लानिंग पहले से ही राज कुशवाह (Raj Kushwaha) ने तैयार कर रखी थी, जो सोनम (Sonam) का कथित प्रेमी बताया जा रहा है।

हत्या के बाद सोनम बुर्के में हुई थी फरार

जांच में खुलासा हुआ है कि इंदौर (Indore) से आरोपियों को न केवल मोबाइल (Mobile) और 50 हजार रुपए, बल्कि सोनम (Sonam) के लिए काले रंग का बुर्का (Burqa) भी दिया गया था। यह बुर्का विशाल चौहान (Vishal Chauhan) शिलॉन्ग (Shillong) लेकर गया था। राजा की हत्या के बाद सोनम (Sonam) ने एक्टिवा (Activa) छोड़ी और इसी बुर्के में टैक्सी (taxi) से सिलीगुड़ी (Siliguri) भाग निकली थी।

Advertisment

पुलिस से नॉर्थ इंडियन भोजन की मांग

शिलॉन्ग (Shillong) के सदर थाने (Sadar police station) में बंद पांचों आरोपियों से शुक्रवार (Friday) को भी पूछताछ जारी रही। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की आपसी बातचीत पर निगरानी रखी जा रही है, हालांकि वे ज्यादातर समय चुप रहते हैं। सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों ने पुलिस से नॉर्थ इंडियन भोजन (North Indian food) की मांग की, जिसे पुलिस ने उपलब्ध कराया।

हत्या से पहले ही बन चुकी थी साजिश

इससे पहले गुरुवार को शिलॉन्ग एसपी विवेक स्येम (Shillong SP Vivek Syam) ने बताया था कि इस हत्याकांड (Massacre) का मास्टरमाइंड राज कुशवाह (Mastermind Raj Kushwaha) है, जिसने सोनम (Sonam) और राजा (Raja) की शादी (Marriage) से 11 दिन पहले ही हत्या (Murder) की साजिश (Conspiracy) रची थी।

यह खबर भी पढ़ें: Bhopal के कांग्रेस MLA मसूद के कॉलेज की मान्यता Cancel, अधूरे दस्तावेज और अनियमितताएं मिलने पर HE ने लिया निर्णय

Advertisment

19 मई को शिलांग पहुंच गए थे आरोपी

पुलिस जांच के अनुसार, विशाल चौहान (Vishal Chauhan), आकाश राजपूत (Akash Rajput) और आनंद कुर्मी (Anand Kurmi) 19 मई को ही शिलॉन्ग (Shillong) पहुंच गए थे। राजा (Raja) की हत्या (Murder) के बाद सोनम (Sonam) 25 मई को इंदौर (Indore) लौटी और 7 जून तक वहीं रही। इसके बाद वह राज के साथ गाजीपुर चली गई।

राज ने कहा सोनम से नहीं था अफेयर

पुलिस की पूछताछ में राजा हत्याकांड (Raja Murder Case) के मास्टरमाइंड राज कुशवाह (Mastermind Raj Kushwaha) ने अब सोनम (Sona) से अपने प्रेम प्रसंग की बात से इनकार किया है। राज कुशवाह (Raj Kushwaha) का कहना है कि वह हत्याकांड (Massacre) में शामिल रहा लेकिन उसका सोनम (Sonam) से कोई प्रेम प्रसंग (Love Affair) नहीं था।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP BJP Leader Death Threat: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष को सर तन से जुदा करने की धमकी, IT Act में केस दर्ज

Madhya Pradesh BJP Minority front Leader M Aijaz Khan Death Threat Case

Madhya Pradesh BJP Minority front Leader M Aijaz Khan Death Threat Case: बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम. एजाज खान को सोशल मीडिया पर गर्दन काटने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले में भोपाल के टीला जमालपुरा थाना में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सायबर क्राइम सेल की मदद से आरोपी को पहचान भी लिया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindinews indorenews RajaRaghuvanshimurdercase SonamRaghuvanshi Raja Raghuvanshi MeghalayaNews MeghalayaPolice SonamKidnappingPlan MeghalayaIndore SonamRajaRaghuvanshiMurderCase
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें