Advertisment

Raja Raghuvanshi Murder Case: चारों आरोपियों ने कबूला जुर्म, सोनम रघुवंशी के सामने ही की थी राजा रघुवंशी की हत्या

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। चारों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है। उनका कहना है कि राजा की हत्या के वक्त सोनम वहीं मौजूद थी।

author-image
Rahul Garhwal
Raja Raghuvanshi Murder Case contract killers Confession Indore Crime Branch Sonam

हाइलाइट्स

  • राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट
  • चारों आरोपियों ने जुर्म कबूला
  • इंदौर क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ
Advertisment

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी के हत्यारे चारों आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है। राज कुशवाहा, विशाल, आकाश और आनंद के बयान की इंदौर क्राइम ब्रांच ने पुष्टि की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने राजा रघुवंशी की हत्या की है और हत्या के बाद उसका शव गहरी खाई में फेंक दिया था। इस दौरान सोनम भी वहां मौजूद थी।

विशाल ने किया था सबसे पहला वार

इंदौर क्राइम ब्रांच की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सबसे पहला वार विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने किया था। उसने राजा के सिर पर मारा था। आरोपियों ने बताया कि वे इंदौर से ट्रेन से पहले गुवाहाटी गए थे और वहां से शिलॉन्ग पहुंचे थे। इंदौर से डायरेक्ट ट्रेन नहीं होने की वजह से उन्होंने कई ट्रेन बदली थीं।

इंदौर में बैठकर गाइड कर रहा था राज कुशवाहा

सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा पूरे वक्त इंदौर में ही था। वो इंदौर से ही विशाल, आकाश और आनंद को गाइड कर रहा था। उसने तीनों आरोपियों को मेघालय में खर्च के लिए करीब 40-50 लाख रुपये दिए थे। हत्याकांड के वक्त सोनम रघुवंशी वहीं मौजूद थी।

Advertisment

[caption id="attachment_836152" align="alignnone" width="930"]raja raghuvanshi case 4 killers राजा रघुवंशी को मारने वाले चारों हत्यारे[/caption]

इंदौर क्राइम ब्रांच की ACP ने ये बताया

इंदौर क्राइम ब्रांच की ACP पूनम चंद यादव ने कहा कि इस केस में सोनम के इंदौर लौटकर आने या नहीं की पुष्टि मेघालय पुलिस ही कर पाएगी। इस बारे में इंदौर पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लगा है।

गाजीपुर से अरेस्ट हुई थी सोनम रघुवंशी

[caption id="attachment_836153" align="alignnone" width="410"]sonam raghuvanshi पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने वाली सोनम रघुवंशी[/caption]

Advertisment

सोमवार को सोनम रघुवंशी को यूपी के गाजीपुर से अरेस्ट किया गया था। पूछताछ में उसने बताया कि उसने मदद के लिए एक ढाबे के मालिक से कॉन्टैक्ट किया था। सोनम ने दावा किया कि उसे लूटने की कोशिश हुई थी। इसके बाद वो बेहोश हो गई और उसे कुछ याद नहीं है कि वो गाजीपुर कैसे पहुंच गई।

मेघालय हनीमून मनाने गए थे राजा और सोनम

इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी। वे मेघालय हनीमून मनाने गए थे। 23 मई को वे मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में थे जहां से कहा जा रहा है कि वो दोनों लापता हो गए थे। राजा रघुवंशी की लाश 2 जून को एक खाई में मिली थी।

एक आरोपी को थप्पड़ मारने की कोशिश

इंदौर के फेमस राजा रघुवंशी हत्याकांड में मंगलवार शाम एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली। जब मेघालय पुलिस आरोपी राज कुशवाहा को आगे की जांच के लिए इंदौर एयरपोर्ट लेकर जा रही थी, तभी एक शख्स ने उसे सरेआम थप्पड़ मारने की कोशिश की। ये पुलिस की मौजूदगी में हुआ। पुलिस आरोपी को सुरक्षा घेरे में अंदर ले गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

मध्यप्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग में 17 सहायक संचालकों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

MP Assistant Director Transfer: मध्यप्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। 17 सहायक संचालकों का ट्रांसफर किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Sonam Raghuvanshi Raja Raghuvanshi murder Case all four accused Confession Raja Raghuvanshi Murder Case accused Confession Sonam Raghuvanshi indore raja raghuvanshi contract killers contract killers Confession
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें