Advertisment

Raja Raghuvanshi Case: 10 राज्यों में खुलेंगे नए संवाद केंद्र, सोनम-मुस्कान जैसे मामलों के बाद महिला आयोग की बढ़ी चिंता

Raja Raghuvanshi Case Update: सोनम गुप्ता और मुस्कान जैसे मामलों के बाद महिला आयोग की चिंता बढ़ गई है। इंदौर में एक नया संवाद केंद्र खोला जा रहा है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Raja Raghuvanshi Case Update

Raja Raghuvanshi Case Update: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में जल्द ही एक नया संवाद केंद्र खोला जाएगा, जिसका नाम 'तेरे मेरे सपने' होगा। यह कदम हाल ही में सामने आए राजा रघुवंशी हत्याकांड (इंदौर) और मुस्कान हत्याकांड (मेरठ) जैसे मामलों के बाद उठाया जा रहा है। इन घटनाओं में नई शादी के बाद पतियों की हत्या की गई, जिनकी साजिश में खुद पत्नियां शामिल थीं। ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसने आम जनता के साथ-साथ राष्ट्रीय महिला आयोग को भी चिंता में डाल दिया है।

Advertisment

महिला आयोग की पहल

इन गंभीर घटनाओं को रोकने के लिए महिला आयोग ने 10 राज्यों के 24 शहरों में विशेष संवाद केंद्र खोलने का फैसला लिया है। इनका उद्देश्य शादी से पहले लड़का-लड़की के बीच बेहतर संवाद और समझ विकसित करना है, ताकि आगे चलकर रिश्तों में धोखा या अपराध जैसी नौबत न आए।

इंदौर में 'तेरे मेरे सपने' संवाद केंद्र

इंदौर में बनने वाला संवाद केंद्र इसी पहल का हिस्सा होगा। इसकी प्रेरणा राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ी घटना से ली गई है, जिसमें उनकी पत्नी सोनम ने शादी के महज 12 दिन बाद ही उनकी हत्या करवा दी थी। इस हृदयविदारक घटना के बाद महिला आयोग ने इसे “पहले संवाद, फिर विवाह” की सोच से जोड़ते हुए यह केंद्र खोलने का निर्णय लिया है।

यह संवाद केंद्र संभावित जोड़ों को आपसी बातचीत, काउंसलिंग और रिश्तों की समझ के लिए मंच प्रदान करेगा ताकि विवाह से पहले सही निर्णय लिया जा सके।

Advertisment

Raja Murder Case Impact: राजा मर्डर केस से लोगों में डर, शादी से पहले बैकग्राउंड की जांच, ‘जाहिर सूचना’ का नया ट्रेंड

Raja Murder Case Relationships Impact : इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस की जांच शिलांग से इंदौर तक जारी है। हनीमून के दौरान राजा की हत्या से हर कोई स्तब्ध है। राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को पूरे कांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Raja Raghuvanshi case Update Sonam Gupta Case Rashtriya Mahila Aayog Tere Mere Sapne Communication Centre in Indore Raja Raghuvanshi Case Impact
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें