Indore Raja Sonam Raghuvanshi Case Meghalaya Tourism Rules 2025 Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले ने पूरे देश का ध्यान खींचा है। इस घटना के बाद मेघालय सरकार (Government Meghalaya) ने राज्य में पर्यटन (Meghalaya Tourism) व्यवस्था को और अधिक सख्त करने का निर्णय लिया है।
मेघालय सरकार के नए आदेश के मुताबिक, अब सभी होमस्टे (Homestays) और रिसॉर्ट (Resorts) प्रबंधकों को पर्यटकों (Tourists) का पंजीयन (Registration) राज्य के पर्यटन ऐप (Meghalaya Tourism app) के माध्यम से करना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही पर्यटकों की पूरी जानकारी भी डिजिटल (Digital) रूप से दर्ज करना अनिवार्य होगा।
हनीमून पर इंदौर से पहुंचा था कपल
मई 2025 में राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) अपनी पत्नी सोनम (Sonam) के साथ हनीमून (Honeymoon) मनाने मेघालय (Meghalaya) पहुंचे थे। दोनों पूर्वी खासी हिल्स जिले (East Khasi Hills District) की एक होटल में ठहरे थे। 23 मई को वे अचानक सोहरा-चेरापूंजी (Sohra-Cherrapunji) क्षेत्र से लापता हो गए। अगले दिन घटना की सूचना मिलते ही मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और मेघालय प्रशासन (Meghalaya Administration) हरकत में आया। 2 जून को राजा (Raja) का शव एक खाई में मिला, जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज करते हुए मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।
ILP की मांग को फिर मिला बल
इस घटना के बाद मेघालय (Meghalaya) में इनर लाइन परमिट (ILP) की मांग फिर से जोर पकड़ने लगी है। सामाजिक संगठनों के परिसंघ (CoMSO) ने शिलांग में विरोध प्रदर्शन कर केंद्र से ILP लागू करने की पुरजोर मांग की। CoMSO के नेता डोनबोकलांग खारलिंगदोह (Donboklang Kharlingdoh) ने बताया कि मेघालय विधानसभा (Meghalaya Assembly) ने 2019 में ही ILP लागू करने का प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन केंद्र की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। संगठनों का कहना है कि अगर ILP पहले से लागू होता, तो संदिग्ध इरादे रखने वाले लोग इतनी आसानी से राज्य में प्रवेश नहीं कर पाते। इस प्रक्रिया में पर्यटकों को अपनी पहचान, ठहरने की अवधि और यात्रा योजना पहले से दर्ज करनी होती।
अपराधियों के लिए कानून सख्त
13 जून को मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा (CM Conrad K. Sangma) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में मौजूदा मेघालय रेजिडेंट्स सेफ्टी एंड सिक्योरिटी एक्ट (MRSSA), 2016 की समीक्षा की गई। इसके तहत पर्यटकों (Tourists) के रूप में राज्य में प्रवेश करने वाले संदिग्ध (Suspicious) या आपराधिक तत्वों (Criminal Elements) की पहचान कर उन पर अंकुश लगाने के लिए कानून को और मजबूत करने का फैसला लिया गया। पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह (Tourism Minister Paul Lyngdoh) ने स्पष्ट किया कि राज्य में स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके लिए सरकार किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगी।
क्या है इनर लाइन परमिट
भारत के कुछ सीमावर्ती और विशेष क्षेत्रों में यात्रा करने के लिए देश के अन्य हिस्सों से आने वाले नागरिकों को इनर लाइन परमिट (ILP) लेना अनिवार्य होता है। यह व्यवस्था 1873 में ब्रिटिश शासन (British rule) के दौरान लागू की गई थी, जिसका उद्देश्य इन क्षेत्रों में बाहरी लोगों की आवाजाही को नियंत्रित करना है।
यह खबर भी पढ़ें: MSP Moong Urad Registration: MP में मूंग और उड़द खरीदी के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पंजीयन की पूरी प्रक्रिया
कैसे जारी होता है यह ILP
इनर लाइन परमिट (inner line permit) एक आधिकारिक यात्रा (Official visit) दस्तावेज होता है, जिसे संबंधित राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है। ILP पर्यटकों (Tourists), किरायेदारों (Renters) या किसी विशेष कार्य से आने वाले व्यक्तियों के लिए अलग-अलग श्रेणियों में जारी किया जाता है। इसमें यात्रा की तारीख और उन क्षेत्रों का उल्लेख होता है, जहां ILP धारक जा सकता है।
किन राज्यों में लागू है ILP?
वर्तमान में ILP की व्यवस्था अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh), नागालैंड (Nagaland), मिजोरम (Mizoram) और मणिपुर (Manipur) जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में लागू है। इसके अलावा सिक्किम (Sikkim) के कुछ हिस्सों में भी विशेष अनुमति की आवश्यकता होती है।
यह खबर भी पढ़ें: MP Promotion Rules 2025: 10 दिन में होगी प्रमोशन की पहली DPC, हर विभाग की ट्रेनिंग करेगा GAD, जल्द नोटिफाई होंगे नियम
ILP के लिए ये दस्तावेज जरूरी
दो पासपोर्ट साइज फोटो
पहचान प्रमाण (जैसे आधार कार्ड या पासपोर्ट की कॉपी)
यात्रा की योजना और उद्देश्य की जानकारी
विदेशी नागरिकों के लिए विशेष परमिट की व्यवस्था होती है, जैसे सिक्किम में प्रवेश के लिए।
आवेदन की प्रक्रिया
ILP के लिए आवेदन ऑनलाइन या प्रत्यक्ष रूप से किया जा सकता है। कई राज्य सरकारों ने इसके लिए अलग-अलग पोर्टल या मोबाइल ऐप भी विकसित किए हैं। खास बात यह है कि आमतौर पर इस परमिट के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Raja Murder Case Shillong Update: सोनम समेत 5 आरोपियों की शिलांग अदालत में पेशी आज, पुलिस करेगी रिमांड बढ़ाने की मांग
Raja Murder Case shillong Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघायल पुलिस की जांच शिलांग से इंदौर तक जारी है। आज गुरुवार को शिलॉन्ग पुलिस राजा की पत्नी सोनम समेत पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। ये सभी आरोपी 18 जून तक पुलिस रिमांड पर थे। मामले में पुलिस की जांच जारी है और ऐसे में पुलिस अतिरिक्त रिमांड की मांग कर सकती है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…