Advertisment

Raja Pateria : कांग्रेस ने पूर्व मंत्री राजा पटैरिया पर की बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी

author-image
deepak
Raja Pateria : कांग्रेस ने पूर्व मंत्री राजा पटैरिया पर की बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी

Raja Pateria :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर विवादास्पद टिप्पड़ी करने वाले मध्यप्रदेश कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया पर कांग्रेस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक नोटिस जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग पर कांग्रेस ने अनुशासनहीनता माना है। कांग्रेस ने राजा पटेरिया से 3 दिन में जवाब देने का आदेश दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि उनके जवाब से संतुष्ट न होने पर की पार्टी उन्हें निष्कासित करने की कार्रवाई करेगी।

Advertisment

publive-image

बता दें कि पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को पन्ना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें पुलिस ने उनके निवास से गिरफ्तार किया है। पटेरियों के खिलाफ पन्ना के पवई थाने में मामला दर्ज किया गया था। कांग्रेस ने पटेरिया के मामले को लेकर कहा है कि उनके इस व्यवहार को स्वीकार नहीं किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पन्ना पुलिस ने राजा पटेरिया को उनके हटा स्थित निवास से हिरासत में लिया है। पुलिस ने सुबह 4 बजे करीब उनके घर को घेर लिया था। पुलिस उन्हें पवई थाने लेकर पहुची और आज सुबह न्यायालय में पेश किया है। पुलिस ने पटेरिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था। पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 451, 504, 505 (1-बी), 505 (1-सी), 506, 153-बी (1सी) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पटेरिया ने दिया स्पष्टीकरण

इस टिप्पणी पर विवाद बढ़ने पर पटेरिया ने सोमवार को एक वीडियो बयान जारी कर स्पष्ट किया कि उनका इरादा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को हराना था, लेकिन उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। नयी दिल्ली में कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में अपने नेता द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि यह बयान पार्टी को स्वीकार्य नहीं हैं।

Raja Pateria congress leader raja pateria controversial statement of raja patria fir ordered against raja patria live raja pateria kill modi speech raja pateria on modi raja pateria on pm raja pateria on pm modi raja pateria speech raja pateria viral video raja patria raja patria arrested raja patria arrested from mp raja patria arrested live raja patria modi raja patria news raja patria on pm modi raja patria over pm modi who is raja pateria
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें