Advertisment

सोनम के मंगल सूत्र से मिला सुराग: होम स्टे में मंगल सूत्र-अंगूठी छोड़ पुलिस के घेरे में आई सोनम

Indore Couple Raja Sonam Raghuvanshi Honeymoon Murder Case Update; मेघालय में हुए चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। मेघालय पुलिस के अनुसार, इस केस को सुलझाने में सबसे अहम कड़ी

author-image
anjali pandey
सोनम के मंगल सूत्र से मिला सुराग: होम स्टे में मंगल सूत्र-अंगूठी छोड़ पुलिस के घेरे में आई सोनम

Raja Raghuvanshi Honeymoon Murder Case: मेघालय में हुए चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। मेघालय पुलिस के अनुसार, इस केस को सुलझाने में सबसे अहम कड़ी साबित हुआ एक सूटकेस, जिसमें रखा था सोनम रघुवंशी का मंगलसूत्र और अंगूठी। पुलिस ने इसे इस पूरे केस का 'टर्निंग पॉइंट' बताया है।

Advertisment

[caption id="attachment_836959" align="alignnone" width="1035"]publive-image सोनम रघुवंशी का मंगलसूत्र और अंगूठी बनी केस का 'टर्निंग पॉइंट'[/caption]

कैसे खुला मर्डर का राज?

मेघालय के पुलिस महानिदेशक (DGP) एल. नोंग्रांग ने बताया कि राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम 20 मई को अपने हनीमून के लिए गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे। 22 मई को दोनों ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा (चेरापूंजी) पहुंचे और बिना बुकिंग के एक होमस्टे पर रुके। कमरा न मिलने की वजह से उन्होंने अपना सूटकेस वहीं छोड़ दिया और प्रसिद्ध नोंग्रियात गांव के 'डबल डेकर रूट ब्रिज' घूमने चले गए।

ये भी पढ़ें : Raja Murder Case: 5 आरोपियों को आठ दिन की पुलिस Remand, Scene Recreate करेगी Police, Nepal भागने की फिराक में थी Sonam

Advertisment

पुलिस के मुताबिक, नोंग्रियात जाने के लिए 3,000 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़नी होती हैं, इसलिए कपल ने अपना भारी सामान होमस्टे में ही छोड़ना बेहतर समझा।

राजा की हत्या और सोनम की फरारी

[caption id="attachment_836961" align="alignnone" width="1033"]publive-image सोनम की मौजूदगी में राजा रघुवंशी की हत्या की थी[/caption]

23 मई की सुबह दोनों वहां से निकलकर सोहरा लौटे और वहां से वेसाउडोंग फॉल्स की ओर रवाना हुए। यहीं तीन सुपारी किलर्स ने सोनम की मौजूदगी में राजा रघुवंशी की हत्या कर दी। राजा का शव 2 जून को वेसाउडोंग फॉल्स के पास एक गहरी खाई से बरामद हुआ।

Advertisment

वहीं, सोनम फरार हो गई और पूरे देश में उसकी तलाश शुरू हुई। आखिरकार 9 जून को सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने पेश हुई। साथ ही उसके प्रेमी राज कुशवाह और हत्या में शामिल तीन सुपारी किलर भी गिरफ्तार किए गए।

ये भी पढ़ें :  Raja Raghuwanshi Case:राजा हत्याकांड में मां उमा रघुवंशी का बड़ा दावा, ग्यारस को दी राजा की बिल, हम पर भी किया वशीकरण!

मंगलसूत्र और अंगूठी बना अहम सुराग

जांच में सबसे बड़ा सुराग बना वो सूटकेस, जो कपल ने सोहरा में छोड़ा था। डीजीपी नोंग्रांग के अनुसार, "जब हमने सूटकेस खोला, तो उसमें सोनम का मंगलसूत्र और विवाह की अंगूठी मिली। यह बेहद असामान्य था कि कोई नवविवाहिता अपना मंगलसूत्र हनीमून के दौरान ऐसे ही छोड़ दे।"

Advertisment

मेघालय पुलिस के डीआईजी डीएनआर मारक ने बताया कि यह एक अहम मोड़ था। “हमने शक की सुई सोनम की ओर घुमाई और फिर धीरे-धीरे सच्चाई सामने आई।”

टूर गाइड की गवाही भी बनी सबूत

[caption id="attachment_836965" align="alignnone" width="1033"]publive-image सोनम का प्रेमी राज, जिसके लिए हत्याकांड को दिया था अंजाम[/caption]

एक टूर गाइड ने दंपत्ति को तीन हिंदी भाषी लोगों के साथ देखा था, जिससे पुलिस का शक और गहराया। पूछताछ में सभी पांचों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

अदालत ने भेजा पुलिस हिरासत में

शिलॉन्ग की अदालत ने सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाह और तीनों सुपारी किलर्स को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। अब पुलिस हत्या की साजिश और इसके पीछे की मंशा की तह तक जाने में जुटी है।

मामले की प्रमुख बातें

Meghalaya Police Sonam Raghuvanshi Raja Murder राजा रघुवंशी हत्याकांड सोनम रघुवंशी मर्डर केस मेघालय हनीमून मर्डर वेसाउडोंग फॉल्स हत्या मंगलसूत्र सुराग सुपारी किलर केस गाजीपुर से गिरफ्तारी Honeymoon Murder Case Meghalaya Raja Raghuvanshi News Sonam Raghuvanshi Arrested NDTV Murder News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें