Advertisment

Raja Murder Case Update: शिलोम जेम्स के घर से मिला सोनम का लैपटॉप, इसी से हुई थी शिलांग ट्रिप की बुकिंग, खुल रहे कई राज

Raja Murder Case Update: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। अब मामले में शिलांग पुलिस एसआईटी ने शिलोम जेम्स के घर से सोनम का लैपटॉप और गहने बरामद किए हैं। इसी लैपटॉप से शिलांग ट्रिप की बुकिंग हुई थी।

author-image
Vikram Jain
Raja Murder Case Update: शिलोम जेम्स के घर से मिला सोनम का लैपटॉप, इसी से हुई थी शिलांग ट्रिप की बुकिंग, खुल रहे कई राज

हाइलाइट्स

  • राजा मर्डर केस में शिलांग पुलिस SIT की जांच जारी।
  • शिलोम के घर से सोनम का लैपटॉप और गहने बरामद।
  • लैपटॉप से बुक हुई थी शिलांग ट्रिप, ब्राउजर हिस्ट्री डिलीट।
Advertisment

Raja Murder Case Shilom Connection Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड (raja raghuvanshi murder case) में मेघालय पुलिस एसआईटी की जांच शिलांग से लेकर इंदौर तक जारी है। अब राजा हत्याकांड से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। जांच में जुटी मेघालय पुलिस की SIT टीम ने इंदौर और रतलाम स्थित शिलोम जेम्स के ठिकानों पर दबिश दी है। तलाशी के दौरान सोनम का लैपटॉप, गहने और पेन ड्राइव जब्त किए गए हैं, जिसमें हनीमून ट्रिप से जुड़े डिजिटल सबूत हैं। ये डिजिटल सबूत राजा की हत्या के मामले में अहम साबित हो सकते हैं।

मिल गया सोनम का लैपटॉप

राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम और शिलोम के कनेक्शन को लेकर लगातार जारी है। माममे में शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी एक बार फिर एमपी पहुंची है। एसआईटी ने इंदौर में सोनम रघुवंशी को किराए फ्लैट देने वाले शिलोम जेम्स के ठिकानों पर तलाशी ली है। एसआईटी के अधिकारियों ने शिलोम जेम्स के इंदौर वाले घर और रतलाम में ससुराल में तलाशी अभियान चलाया। शिलोम के घर से सोनम का लैपटॉप (Sonam laptop) , गहने और पेनड्राइव जब्त किए गए हैं।

publive-image

लैपटॉप से हुई थी शिलांग ट्रिप की बुकिंग

जानकारी के अनुसार एसआईटी ने आरोपी शिलोम जेम्स के रतलाम में ससुराल से बैग बरामद किया है, जिसमें से सोनम रघुवंशी का लैपटॉप मिला है। राजा और सोनम की हनीमून ट्रिप के लिए शिलॉन्ग जाने का टिकट इसी लैपटॉप से बुक किया गया था। लैपटॉप में कुछ निजी कंपनियों से जुड़े दस्तावेज और फाइनेंशियल डेटा भी मिला है। बता दें कि मेघालय पुलिस इस लैपटॉप की तलाश में थी ताकि कई गहरे राज सामने आ सकें।

Advertisment

पुलिस ने खुलासा किया है कि जानबूझकर इस लैपटॉप की ब्राउजर हिस्ट्री डिलीट की गई थी। जांच में यह भी पता चला है कि सोनम ने शिलॉन्ग के अलावा कुछ और शहरों को भी चुना था, जहां राजा की हत्या की जा सकती थी। लैपटॉप से कुछ निजी कंपनियों के दस्तावेज और पैसों से जुड़ी जानकारी भी मिली है।

सोनम के गहनों में मिले दो मंगलसूत्र

शिलोम जेम्स के पास से सोनम के गहने मिले हैं। शिलांग एसआईटी को जांच में सोनम के गहनों में दो मंगलसूत्र भी मिले है। सूत्रों के अनुसार दूसरा मंगलसूत्र राज के नाम का हो सकता है। एक राजा के परिवार ने दिया था, और दूसरा राज ने दिया। ऐसे में राज और सोनम के पहले ही शादी कर लेने की आशंका बढ़ गई है।

शिलोम के ससुर के घर से मिला बैग

जानकारी के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स को उसकी पत्नी और साली के साथ एसआईटी की टीम रतलाम के मंगलमूर्ति कॉलोनी स्थित उसके ससुर मनोज गुप्ता के घर लेकर पहुंची थी, यहां से एक काले रंग का बैग बरामद किया गया, जिसमें से एक लैपटॉप और कुछ गहने मिले। पुलिस ने इन सभी चीजों को जब्त कर लिया है।

Advertisment

जांच में सामने आया है कि सोनम के लैपटॉप में कुछ निजी कंपनियों से जुड़े दस्तावेज और फाइनेंशियल रिकॉर्ड भी मिले हैं। पुलिस को शक है कि सोनम हवाला जैसी अवैध वित्तीय गतिविधियों में शामिल हो सकती थी। वह एक सफल और बड़ी बिजनेस वुमन बनने की ख्वाहिश रखती थी। लैपटॉप से बरामद डाटा में हवाला नेटवर्क से जुड़े संभावित लिंक भी मिले हैं।

publive-image

शिलोम के ससुराल में छानबीन

रविवार दोपहर करीब 3 बजे शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी दो गाड़ियों में सवार होकर रतलाम के मंगलमूर्ति कॉलोनी स्थित शिलोम जेम्स के ससुराल पहुंची। यह मकान शिलोम के ससुर मनोज गुप्ता का है, जो म्यूचुअल फंड से जुड़े कारोबार में हैं। टीम जब शिलोम के ससुराल पहुंची तो यहां ससुर मनोज गुप्ता नहीं मिले। टीम ने लगभग आधे घंटे तक घर की तलाशी ली। बताया जा रहा है कि पिछले 15 दिनों से यह मकान बंद पड़ा था और उस पर ताला लगा हुआ था।

यहां करीब 1 घंटे तलाशी के बाद शिलॉन्ग पुलिस शिलोम को लेकर वापस इंदौर रवाना हो गई। मीडिया के सवालों पर एसआईटी के अधिकारियों ने इसे पार्ट ऑफ इन्वेस्टिगेशन बताया और आगे निकल गए। वे शिलोम को पत्नी और साली को लेकर साथ नहीं गए।

Advertisment

publive-image

लैपटॉप से हो सकता है मामले में खुलासा

मेघालय पुलिस लंबे समय से इस लैपटॉप की तलाश में थी, क्योंकि इसमें छिपी जानकारियों से राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है। लैपटॉप मिलने के बाद अब जांच की दिशा और तेज हो गई है। पुलिस ने शिलोम जेम्स की पत्नी की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, मामले में उनकी संलिप्तता की आशंका के चलते उन्हें भी आरोपी बनाया जा सकता है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

जॉय स्कूल संचालक अखिलेश गिरफ्तार, सेना में अफसर रही बहू का आरोप- शादी से पहले चर्च में जबरन कराया था धर्मांतरण

publive-image

Jabalpur Joy School Owner Akhilesh Arrest: जबलपुर के फेमस जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार किया है। इस बार मेबन के खिलाफ उसकी बहू आकांक्षा अरोरा ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि मेबन ने अपनी बहू का चर्च में जबरन धर्म परिवर्तन कराकर अपने बेटे से विवाह करवाया था और उसके बाद उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए हां क्लिक करें... 

Meghalaya Police indore murder case Indore Couple Shillong Missing Case Update Raja Raghuvanshi murder Case Indore Raja Raghuvanshi Murder Case Update Meghalaya Police investigation Shilom James Indore sonam Raghuvanshi Shilong SIT Indore raid sonam laptop evidence Raja Shilong case Shilom financial data seized Shilom Interrogation contacts Raja honeymoon booking lapto Raja murder laptop
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें