हाइलाइट्स
- राजा मर्डर केस में शिलांग पुलिस SIT की जांच जारी।
- शिलोम के घर से सोनम का लैपटॉप और गहने बरामद।
- लैपटॉप से बुक हुई थी शिलांग ट्रिप, ब्राउजर हिस्ट्री डिलीट।
Raja Murder Case Shilom Connection Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड (raja raghuvanshi murder case) में मेघालय पुलिस एसआईटी की जांच शिलांग से लेकर इंदौर तक जारी है। अब राजा हत्याकांड से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। जांच में जुटी मेघालय पुलिस की SIT टीम ने इंदौर और रतलाम स्थित शिलोम जेम्स के ठिकानों पर दबिश दी है। तलाशी के दौरान सोनम का लैपटॉप, गहने और पेन ड्राइव जब्त किए गए हैं, जिसमें हनीमून ट्रिप से जुड़े डिजिटल सबूत हैं। ये डिजिटल सबूत राजा की हत्या के मामले में अहम साबित हो सकते हैं।
मिल गया सोनम का लैपटॉप
राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम और शिलोम के कनेक्शन को लेकर लगातार जारी है। माममे में शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी एक बार फिर एमपी पहुंची है। एसआईटी ने इंदौर में सोनम रघुवंशी को किराए फ्लैट देने वाले शिलोम जेम्स के ठिकानों पर तलाशी ली है। एसआईटी के अधिकारियों ने शिलोम जेम्स के इंदौर वाले घर और रतलाम में ससुराल में तलाशी अभियान चलाया। शिलोम के घर से सोनम का लैपटॉप (Sonam laptop) , गहने और पेनड्राइव जब्त किए गए हैं।
लैपटॉप से हुई थी शिलांग ट्रिप की बुकिंग
जानकारी के अनुसार एसआईटी ने आरोपी शिलोम जेम्स के रतलाम में ससुराल से बैग बरामद किया है, जिसमें से सोनम रघुवंशी का लैपटॉप मिला है। राजा और सोनम की हनीमून ट्रिप के लिए शिलॉन्ग जाने का टिकट इसी लैपटॉप से बुक किया गया था। लैपटॉप में कुछ निजी कंपनियों से जुड़े दस्तावेज और फाइनेंशियल डेटा भी मिला है। बता दें कि मेघालय पुलिस इस लैपटॉप की तलाश में थी ताकि कई गहरे राज सामने आ सकें।
पुलिस ने खुलासा किया है कि जानबूझकर इस लैपटॉप की ब्राउजर हिस्ट्री डिलीट की गई थी। जांच में यह भी पता चला है कि सोनम ने शिलॉन्ग के अलावा कुछ और शहरों को भी चुना था, जहां राजा की हत्या की जा सकती थी। लैपटॉप से कुछ निजी कंपनियों के दस्तावेज और पैसों से जुड़ी जानकारी भी मिली है।
सोनम के गहनों में मिले दो मंगलसूत्र
शिलोम के ससुर के घर से मिला बैग
जानकारी के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स को उसकी पत्नी और साली के साथ एसआईटी की टीम रतलाम के मंगलमूर्ति कॉलोनी स्थित उसके ससुर मनोज गुप्ता के घर लेकर पहुंची थी, यहां से एक काले रंग का बैग बरामद किया गया, जिसमें से एक लैपटॉप और कुछ गहने मिले। पुलिस ने इन सभी चीजों को जब्त कर लिया है।
जांच में सामने आया है कि सोनम के लैपटॉप में कुछ निजी कंपनियों से जुड़े दस्तावेज और फाइनेंशियल रिकॉर्ड भी मिले हैं। पुलिस को शक है कि सोनम हवाला जैसी अवैध वित्तीय गतिविधियों में शामिल हो सकती थी। वह एक सफल और बड़ी बिजनेस वुमन बनने की ख्वाहिश रखती थी। लैपटॉप से बरामद डाटा में हवाला नेटवर्क से जुड़े संभावित लिंक भी मिले हैं।
शिलोम के ससुराल में छानबीन
रविवार दोपहर करीब 3 बजे शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी दो गाड़ियों में सवार होकर रतलाम के मंगलमूर्ति कॉलोनी स्थित शिलोम जेम्स के ससुराल पहुंची। यह मकान शिलोम के ससुर मनोज गुप्ता का है, जो म्यूचुअल फंड से जुड़े कारोबार में हैं। टीम जब शिलोम के ससुराल पहुंची तो यहां ससुर मनोज गुप्ता नहीं मिले। टीम ने लगभग आधे घंटे तक घर की तलाशी ली। बताया जा रहा है कि पिछले 15 दिनों से यह मकान बंद पड़ा था और उस पर ताला लगा हुआ था।
यहां करीब 1 घंटे तलाशी के बाद शिलॉन्ग पुलिस शिलोम को लेकर वापस इंदौर रवाना हो गई। मीडिया के सवालों पर एसआईटी के अधिकारियों ने इसे पार्ट ऑफ इन्वेस्टिगेशन बताया और आगे निकल गए। वे शिलोम को पत्नी और साली को लेकर साथ नहीं गए।
लैपटॉप से हो सकता है मामले में खुलासा
मेघालय पुलिस लंबे समय से इस लैपटॉप की तलाश में थी, क्योंकि इसमें छिपी जानकारियों से राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है। लैपटॉप मिलने के बाद अब जांच की दिशा और तेज हो गई है। पुलिस ने शिलोम जेम्स की पत्नी की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, मामले में उनकी संलिप्तता की आशंका के चलते उन्हें भी आरोपी बनाया जा सकता है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
जॉय स्कूल संचालक अखिलेश गिरफ्तार, सेना में अफसर रही बहू का आरोप- शादी से पहले चर्च में जबरन कराया था धर्मांतरण
Jabalpur Joy School Owner Akhilesh Arrest: जबलपुर के फेमस जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार किया है। इस बार मेबन के खिलाफ उसकी बहू आकांक्षा अरोरा ने शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि मेबन ने अपनी बहू का चर्च में जबरन धर्म परिवर्तन कराकर अपने बेटे से विवाह करवाया था और उसके बाद उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए हां क्लिक करें…