Advertisment

Raj-Sonam Chat: राजा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, सोनम ने राज को हत्या के लिए किया था ब्लैकमेल, चैट में खुला राज

Raja Hatyakand Raj-Sonam Chat: इंदौर के राजा हत्याकांड में नया मोड़ आया है। सोनम ने शादी के दो दिन बाद राजा को हत्या के लिए उकसाया था। SIT को मिली चैट से खुला हत्या का रहस्य। जानें पूरी कहानी।

author-image
Ashi sharma
Raja Hatyakand Raj-Sonam Chat

Raja Hatyakand Raj-Sonam Chat

Raja Hatyakand Raj-Sonam Chat: इंदौर के चर्चित राजा हत्याकांड में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। SIT (Special Investigation Team) को जांच के दौरान राज और सोनम की आपसी चैट मिली है, जिससे केस की दिशा पूरी तरह बदल गई है।

Advertisment

सोनम कर रही थी ब्लैकमेल

जांच में सामने आया है कि सोनम लगातार राज को ब्लैकमेल कर रही थी। वह उसे किसी बात को लेकर दबाव में रखे हुए थी और बार-बार मानसिक तनाव दे रही थी।

चैट में हत्या के लिए उकसाने की बात

राज और सोनम के बीच 13 मई को हुई चैट में सोनम ने सीधे तौर पर राज को उकसाने वाले मैसेज भेजे थे। शादी के सिर्फ दो दिन बाद ही उसने राज को लिखा,

"मैं थक गई हूं, राजा को मार डाल, वरना मैं कुछ कर लूंगी।"

यह भी पढ़ें- Indore Sharab Dukan Protest: इंदौर में विधायक मालिनी गौड़ ने नई शराब दुकान में लगाया ताला, रहवासी कर रहे थे विरोध

Advertisment

शादी के बाद से ही बिगड़ने लगा था रिश्ता

राजा और सोनम की शादी हाल ही में हुई थी। लेकिन शादी के दो दिन बाद ही ऐसे मैसेज सामने आना यह दिखाता है कि दोनों के रिश्ते में गहरी खटास आ चुकी थी और मानसिक दबाव की स्थिति बन चुकी थी।

पुलिस की जांच तेज

SIT अब इस चैट को आधार बनाकर जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस का मानना है कि इस चैट से यह साबित हो सकता है कि सोनम ने राजा को उकसाया या किसी साजिश में शामिल थी। आने वाले समय में इस केस में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Sonam Raghuvanshi: लड़कियों को क्यों पसंद आ जाते हैं छपरी लड़के, ये कौन होते हैं, जानें क्या कहती है साइकोलॉजी

Advertisment
Indore news today indore murder case इंदौर मर्डर केस राजा हत्याकांड सोनम ब्लैकमेल केस SIT जांच इंदौर Raja Sonam chat Sonam blackmail Indore SIT report हत्या की साजिश indore crime report Raja Hatyakand Raj-Sonam Chat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें