Bhopal Raja Bhoj Airport: भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर आज से नई शुरुआत हो चुकी है। आपको बता दें कि मंगलवार से एयरपोर्ट सातों दिन चौबीसों घंटे चालू रहेगा।
वहीं 27 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल लागू हो जाएगा। शेड्यूल के लागू होते ही इंडिगो (Indigo) पहले दिन ही भोपाल से पुणे के बीच लेट नाइट फ्लाइट (Bhopal to Pune Late Night Flight) शुरू करेगा। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। लगभग 3 साल बाद पुणे के लिए इंडिगो द्वारा फ्लाइट शुरू हो रही है।
राजा भोज एयरपोर्ट पर आज से नई शुरुआत: इस डेट से चलेगी भोपाल से पुणे लेट नाइट फ्लाइट, बुकिंग शुरू#Bhopal #MPNews #RajaBhojAirporthttps://t.co/kTMJA7mtQc
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 1, 2024
इस डेट से चलेगी भोपाल से पुणे लेट नाइट फ्लाइट
हालांकि कंपनी इस फ्लाइट को 1 अक्टूबर से शुरू करने वाली थी, लेकिन कुछ बदलाव के चलते इस फ्लाइट को 27 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा।
एविएशन विशेषज्ञों (Aviation Experts) की मानें तो पुणे का एयरपोर्ट दिन में काफी व्यस्त रहने की वजह से एयरलाइन्स कंपनियां देर रात के पुणे के लिए फ्लाइट्स शुरू कर रही है। अब राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport) 24 घंटे और सातों दिन खुले रहेने का फायदा मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें: आज नहीं बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस: स्मार्ट चिप कंपनी ने RTO में बंद किया काम, जानें वजह
नए टर्मिनल बनने के बाद खत्म होगी दिक्कत
आपको बता दें कि इसके पहले एयर इंडिया (Air India) ने दिल्ली से भोपाल से होकर पुणे के लिए लंबे समय तक फ्लाइट चलाईं, लेकिन इस फ्लाइट को बीच-बीच में बंद कर बार-बार पुणे एयरपोर्ट (Pune Airport) से नया स्लॉट कंपनी को लेना पड़ता था। इसकी मुख्य वजह वहां का एयरपोर्ट सेना के द्वारा संचालित किया जाना था। अब नए टर्मिनल के बनने के बाद दिक्कत खत्म हो जाएगी।
अभी इतना किराया
भोपाल (Bhopal Raja Bhoj Airport) से पुणे जाने के लिए पहले दिन की फ्लाइट की बुकिंग अभी करने पर एक यात्री के 4694 रुपए लगेंगे। इसके बाद जैसे-जैसे बुकिंग होगी, वैसे-वैसे किराया बढ़ता जाएगा। हालांकि शुरुआत के सप्ताह के दौरान यात्रा के लिए अभी बुकिंग करने पर 4694 के आसपास किराया लग रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: त्योहारी सीजन से पहले चांदी की कीमत में सुधार: सोना हुआ स्थिर, सोया तेल भी हुआ सस्ता, जानें अन्य बाजार भाव