हाइलाइट्स
-
भोपाल एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी
-
29 जून शनिवार को रात साढ़े बारह बजे आया मेल
-
6 महीने में चौथी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी
Bhopal Airport Threat: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी एक बार फिर मिली है। 6 महीनों में चौथी बार ये धमकी भरा मेल आया है।
किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात करीब 12.30 बजे भेजे गए ई-मेल से एयरपोर्ट पर चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद पुलिस और स्क्वायड टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि जांच के बाद बम से उड़ाने की खबर अफवाह निकली है। फिलहाल पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Bhopal Airport Threat: राजा भोज एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 6 महीने में चौथी बार आया मेल, FIR दर्जhttps://t.co/DXelGG0UpV#bhopalairportthreat #rajabhojairport #bomb #Airport #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/AQgUvatVpN
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 30, 2024
जांच में बम की खबर निकली अफवाह
गांधीनगर पुलिस के मुताबिक, 29 जून शनिवार रात करीब साढ़े बारह बजे एक अज्ञात व्यक्ति की ई-मेल आईडी से मेल आया था। मेल के मिलते ही पुलिस और स्क्वायड टीम ने एयरपोर्ट पर सर्च अभियान चलाया। जांच में बम की खबर अफवाह निकली है। धमकी भरा ई-मेल कहां से आया और किसने भेजा इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।
6 महीने में चौथी बार मिली धमकी
राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की ये धमकी 6 महीने में चौथी बार मिली है। आपको बता दें कि अप्रैल महीने में भी एयरपोर्ट को धमकी भरा मेल आने से हड़कंप मच गया था।
इसके बाद मई में भी किसी अज्ञात मेल के जरिए हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। अब जून के पहले सप्ताह और इसके बाद 28 जून को धमकी भरा ई-मेल मिला है। हालांकि कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें: दतिया में फायरिंग: आपसी विवाद में गोली लगने से महिला की मौके पर मौत, एक युवती घायल, आरोपी फरार