नई दिल्ली । रेलवे के इतिहास में 2020 में कोरोना के चलते देश में रेलवे ने अपनी रेल सेवा बंद कर दी थी. धीरे-धीरे स्थितियों में सुधार देखते हुए और यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ-कुछ ट्रेनें चलाई गईं. और अब रेलवे ने नए साल के मार्च महिने में सभी ट्रेनों को नियमित रुप से शुरु करने की उम्मीद जताई है. अभी तक सिर्फ़ मेन रुट की स्पेशल ट्रेनें चल रहीं हैं. इनमें लोगों को किराया भी लगभग दोगुना देना पड़ रहा है. ऐसे में यात्रियों के लिए एक खुशी की बात है कि जल्द ही सभी ट्रेनें शुरु हो सकती हैं.
कोरोना से पहले चल रहीं थी 12 हज़ार ट्रेनें
भारत में कोरोना की दस्तक से पहले रोज़ाना लगभग 12000 यात्री ट्रेनें चल रहीं थीं. जो कोरोना काल में घट कर आधी से कम रह गईं. रेल मंत्रालय के अनुसार अभी 1700 मेल – एक्सप्रेस चल रही हैं. 5 से 6 हजार सभी अर्बन ट्रेनों में से 90% चल रही हैं. जबकि इंटर स्टेट ट्रेन करीब 3.5 हजार हैं जिनमें से करीब 300 ही चल रही हैं. रेल मंत्रालय फिलहाल मार्च तक सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की कोशिश में है.
इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय कोविड की स्थिति का रिव्यू कर रेल मंत्रालय को रिपोर्ट देंगे. राज्यों में आपसी सहमति उनकी मांग के आधार पर ज्यादा इंटरस्टेट ट्रेनें चलाने के बारे में निर्णय होगा. अभी कुछ राज्यों को छोड़कर अन्य सभी राज्यों में कोरोना अब काबू में आ रहा है. इसलि ऐसा माना जा रहा है ट्रेनों की संख्या अगले महीने से बढ़ने लगेगी.