Advertisment

Raitik Parade: नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड दिवस पर बड़ी घोषणा, कोविड ड्यूटी करने वालों को मिलेंगे छह-छह हजार रुपये

Raitik Parade: नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड दिवस पर बड़ी घोषणा, कोविड ड्यूटी करने वालों को मिलेंगे छह-छह हजार रुपये Raitik Parade: Big announcement on Civil Defense and Home Guard Day, those doing Kovid duty will get six thousand rupees

author-image
Bansal News
Raitik Parade: नागरिक सुरक्षा एवं होमगार्ड दिवस पर बड़ी घोषणा, कोविड ड्यूटी करने वालों को मिलेंगे छह-छह हजार रुपये

देहरादून।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगातार कोविड ड्यूटी में तैनात सभी होमगार्ड जवानों को छह-छह हजार रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा सोमवार को की। यहां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के स्थापना दिवस पर रैतिक परेड कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए धामी ने अपने संबोधन में घोषणा की कि वैश्विक महामारी के दौरान लगातार कोविड ड्यूटी में तैनात सभी होमगार्ड जवानों को 6000- 6000 रुपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Advertisment

मुख्यमंत्री ने इस दौरान परेड की सलामी लेने के साथ ही थानो स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान के छात्रावास तथा हरिद्वार के जिला कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कोविड ड्यूटी के दौरान दिवंगत होमगार्ड रोशन सिंह की पत्नी बबीता को दो लाख रुपये की राशि का चेक भी प्रदान किया। कोविड जैसी आपात स्थिति से लेकर सामाजिक सद्भाव बनाए रखने तक हर मोर्चे पर होमगार्ड के जवानों की भूमिका को अहम बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 6500 और होमगार्ड जवानों की भर्ती की जा रही है तथा होमगार्ड्स निदेशालय में समूह-ग के पदों पर होमगार्ड जवानों के लिए 25 प्रतिशत आरक्षण भी तय किया जा चुका है।

uttarakhand news dehradun news Dehradun Hindi Samachar Dehradun News in Hindi Latest Dehradun News in Hindi Pushkar Singh Dhami Corona warriors homeguard CORONA DUTY homeguard rathik parade rathik parade
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें