Advertisment

Narendra Shivaji Patel Invitation: सांसद का नाम पहले लिखा तो मंत्री शिवाजी भड़के, स्कूल को मान्यता रद्द करने की वॉर्निंग

Narendra Shivaji Patel Invitation: सांसद दर्शन का नाम पहले लिखने पर मंत्री शिवाजी भड़क गए। स्कूल को मान्यता रद्द करने की वॉर्निंग दे दी।

author-image
Rahul Garhwal
Raisen school first wrote the name of MP Darshan Choudhary on the invitation letter Minister Shivaji Patel got angry Narendra Shivaji Patel Invitation

Narendra Shivaji Patel Invitation: मध्यप्रदेश BJP में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बीजेपी के नेता आपस में ही उलझते दिखाई दे रहे हैं। राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल एक स्कूल के आमंत्रण पत्र में अपने नाम के आगे सांसद का नाम देखकर इतना भड़क गए कि स्कूल को मान्यता रद्द कराने की वॉर्निंग तक दिला दी।

Advertisment

सांसद दर्शन सिंह चौधरी का नाम पहले छपने से नाराज

invite

रायसेन के उदयपुरा में देवरी के प्राइवेट स्कूल अभिनव गरिमा विद्या निकेतन ने शिक्षक दिवस सम्मान समारोह आयोजित किया था। इसमें नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। आमंत्रण पत्र पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी का नाम पहले और मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का नाम बाद में लिखा था। इस बात पर मंत्री शिवाजी नाराज हो गए।

रायसेन DEO ने क्या कहा ?

रायसेन के जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने आमंत्रण पत्र पर मंत्री जी के प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रखते हुए उनका नाम सांसद से पीछे छापा था। उनसे अनुमति भी ली नहीं गई थी। इसे लेकर आपत्ति आई और मंत्री जी नाराज थे। वे इस कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। मंत्री जी के PA ने कहा था कि इस तरह नहीं छपवाना चाहिए। आपके शिक्षा विभाग के लोग क्या कर रहे हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को थमा दिया नोटिस

notice

मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की आपत्ति के बाद जिला शिक्षा अधिकारी डीडी रजक ने इसे नियमों के खिलाफ बताकर स्कूल को नोटिस थमा दिया। 3 दिन में स्कूल को जवाब देना होगा। नोटिस में स्कूल को मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी गई है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1834975442190606778

स्कूल का माफीनामा

रायसेन के जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल की तरफ से माफीनामा आ गया है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वे प्रोटोकॉल के बारे में नहीं जानते थे। भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे।

सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने क्या कहा ?

इस मामले को लेकर नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि मैं स्कूल में कार्यक्रम में गया था। नोटिस की जानकारी नहीं है। मैं दिखवाता हूं। नाम पहले या बाद में होने में कोई बड़ी बात नहीं है। हम सब आपस में एक हैं। हमारे बीच में किसी भी तरह की कलह नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें:मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों के लिए खुशखबरी, शिक्षा विभाग ने खत्म किया 30 फीसदी रिजल्ट वाला बैरियर

Advertisment

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने साधा निशाना

https://twitter.com/UmangSinghar/status/1834856417099977200

इस मामले में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने X पर लिखा कि ये भाजपा में मंत्रियों और सांसदों के बीच चल रही गलाकाट प्रतिस्पर्धा है या जलन की भावना है। एक राज्यमंत्री को अपनी ही पार्टी के सांसद से इतनी खुन्नस है कि उन्होंने बकायदा नोटिस दिलवाया। सिर्फ नोटिस ही नहीं दिया, स्कूल संचालक को भी धमकाया गया।

ये खबर भी पढ़ें: नीमच की नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा के आंसू क्यों छलके, जानें पार्षदों को लेकर क्या है विवाद ?

Narendra Shivaji Patel Invitation Minister Narendra Shivaji Patel Minister Narendra Shivaji Patel angry Minister Narendra Shivaji Patel angry with Raisen school MP Darshan Singh Choudhary Minister Shivaji angry with name being written later on the invitation letter मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रायसेन के स्कूल से मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल नाराज सांसद दर्शन सिंह चौधरी आमंत्रण पत्र पर बाद में नाम लिखने से मंत्री शिवाजी नाराज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें