Advertisment

Raisen News: डेढ़ साल की मासूम के साथ पिता खेलता रहा मौत का खेल, गले में फंदा डालकर देता रहा मारने की धमकी

Raisen News: डेढ़ साल की मासूम के साथ पिता खेलता रहा मौत का खेल, गले में फंदा डालकर देता रहा मारने की धमकी raisen-news-father-kept-playing-death-game-with-one-and-a-half-year-old-innocent-threatening-to-kill-him-by-hanging-around-his-neck

author-image
Bansal News
Raisen News: डेढ़ साल की मासूम के साथ पिता खेलता रहा मौत का खेल, गले में फंदा डालकर देता रहा मारने की धमकी

रायसेन। प्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार को एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक सनकी पिता ने करीब एक घंटे तक जमकर तमाशा किया। इतना ही नहीं आरोपी पिता ने अपनी बेटी को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने अपनी डेढ़ साल की बेटी के गले में फंदा लगाकर उसे छत से लटकाने का भी प्रयास किया। साथ ही त्रिसूल जैसे दिखने वाले हथियार से उस पर हमला करने की धमकी भी देता रहा। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूझबूझ से बच्ची को मौत के मुंह से निकाल लिया। पुलिस ने आरोपी को गिपफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली रायसेन क्षेत्र में तजपुरा निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति जगदीश कुशवाहा सोमवार सुबह 9 बजे अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी काजल को चुपके से अपनी पत्नी के पास से ले जाकर खेत में बने संतोष कुशवाहा के घर की छत पर चढ़ गया। यहां आरोपी ने बच्ची के गले में साड़ी से फांसी का फंदा डाल कर अपने पास रखे त्रिशूल नुमा पचा से सभी को डराना शुरू कर दिया।

Advertisment

सूझबूझ से बची जान
काफी देर तक चले इस तमाश के बाद लोगों द्वारा उसे समझाइश दी गई। इसके बाद भी आरोपी बच्ची को छत से नीचे लटकाकर मारने की धमकी देता रहा। इसी दौरान ग्रामीणों ने डायल 100 पर फोन कर मामले की जानकारी दी है। सूचना प्राप्त होने पर FRV में उपस्थित कर्मचारी की सूचना पर तत्काल मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसडीओपी, रायसेन अदिती भावसार व थाना प्रभारी कोतवाली आशीष सप्रे पुलिसबल के घटनास्थल पर पहुंचे। यहां बहुत ही निर्ममता से जगदीश कुशवाहा द्वारा अपनी बेटी के गले मे साड़ी का फंदा बनाकर डरा धमका रहा था। पुलिस ने सूझबूझ से काम करते हुए उसे समझाया। बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी के कब्जे से बेटी को छुड़ाया गया। पुलिस ने आरोपी को बातों में लगाया और पानी पिलाने के बहाने उसे बातों में उलझा दिया। इसके बाद भी आरोपी छत से कूद गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बच्ची को भी सकुशल बचा लिया गया है।

Breaking News crime news Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi MP news madhya pradesh news MP By polls MP bye elections raisen news shocking news Raisen police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें