/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/aarti-yadav.webp)
(रिपोर्ट-राहुल राजौरिया)
Raisen News: मध्यप्रदेश में चाइनीज मांझे के प्रतिबंध है। इसके बावजूद इसकी बिक्री हो रही है। चाइनीज मांझा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है। रायसेन की पूर्व भाजपा पार्षद आरती यादव की गर्दन कट गई। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके गर्दन पर गहरा घाव हो गया है।
दरअसल, रायसेन जिले के भोजपुर विधानसभा के ओबैदुलाहगंज निवासी आरती यादव किसी काम से बाजार जा रही थीं। अचानक पतंग का चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में उलझ गया। मांझा फंसने के कारण आरती के गर्दन में गहरा घाव हो गया।
एम्स में किया रेफर
आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मांझे को किसी तरह उनकी गर्दन से निकाला और अस्पताल पहुंचा। ओबौदुलाहगंज अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को भोपाल एम्स रेफर कर दिया गया।
बता दें कि चाइनीज मांझा कई प्रदेशों में बैन है। इसके बावजूद इसका अवैध रूप से इस्तेमाल हो रहा है। इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1875803014050804110
दो पक्षों में चले तलवार और चाकू
रायसेन में शनिवार को दो पक्षों में झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर चाकू और तलवार से हमला कर दिया। विवाद में चार लोग घायल हो गए। सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस छह लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।
शोर करने से मना किया तो हुआ विवाद
दरअसल, मामला वार्ड 9 के तालाब मोहल्ले का है। यहां एक पक्ष के कुछ लड़के शोर कर रहे थे। इस दौरान दूसरे पक्ष ने उन्हें शोर शराबा करने से मन किया। इस बात पर विवाद हो गया। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया।
सूचना मिलते ही एसडीओपी प्रतिभा शर्मा, थाना प्रभारी संदीप चौरसिया मौके पर पहुंचे।
8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने कहा कि आठ लोगों के खिलाफ 307 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें-
रतलाम में दर्दनाक हादसा, चार्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटर में विस्फोट, 11 साल की बच्ची की मौत
एमपी में ठंड से नहीं मिलेगी अभी राहत, बर्फीली हवाओं का कोहराम, बारिश का अलर्ट जारी
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें