Advertisment

Raisen Anganwadi News : आंगनबाड़ी में बवाल! शाकाहारी भोजन में मिला मांस का टुकड़ा, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

Raisen Anganwadi News : आंगनबाड़ी में बवाल! शाकाहारी भोजन में मिला मांस का टुकड़ा, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश raisen-anganwadi-news-uproar-in-anganwadi-meat-piece-found-in-vegetarian-food-sdm-orders-inquiry-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Raisen Anganwadi News : आंगनबाड़ी में बवाल! शाकाहारी भोजन में मिला मांस का टुकड़ा, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

रायसेन। Raisen Anganwadi News  रायसेन आंगबाड़ी उप​लब्धियों से ज्यादा Mid day meal  विवादों में घिरती नजर आती है। Meat in food,raisen बीते ​कुछ दिनों केंद्र में खाने से बीमार बच्चे हुए थे। जिसके बाद अब एक बार फिर बड़ी खबर आई है। जिसके बाद अब आलू—टमाटर की सब्जि में मांस का टुकड़ा मिलने से एक बार फिर बवाल मच गया है।

Advertisment

कार्रवाई के निर्देश जारी —
आपको बता दें मामला रायसेन की आंगनबाड़ी के मिड—डे मील का है जहां आलू—टमाटर की सब्जी में मांस का टुकड़ा मिला है। जहां बच्चे खाना खाए बिना ही बच्चे घर लौट गए। अभिभावकों को पता चला तो उन्होंने का विरोध जताया। हालांकि इसे लेकर एसडीएम ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
रायसेन के वार्ड नंबर 3 स्थित मढ़ईपुरा में आंगनवाड़ी क्रमांक-1 चलती है। यहां मंगलवार की सुबह बच्चों को मिड-डे मील में परोसे जानी वाली आलू-टमाटर की सब्जी में मांस का टुकड़ा निकलने से बच्चे हैरान रहे गए। जानकारी मुताबिक केंद्र में करीब 40 से 50 बच्चे हैं।

क्या कहना है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का —
इस मामले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तरन्नुम खान का कहना है कि मां भवानी समूह के जरिए भोजन आंगनबाड़ी में पहुंचाया जाता है। भोजन में मांस का टुकड़ा निकलने पर सुपरवाइजर सुनीता रजक को इस बात की जानकारी दी गई। अवगत करा दिया है। जिसके बाद एसडीएम एलके खरे ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इसके बाद पंचनामा बनाकर महिला बाल विकास अधिकारी दीपक संकत को कार्रवाई के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।

समूह संचाल का आरोप कार्यकर्ता नहीं करती खाने की चेकिंग

मामले में जय मां भावानी स्व सहायता समूह के संचालक अशोक नाविक का कहना है कि उनके भोजन केवल यहीं नहीं बल्कि तीन केंद्रों में जाता है। वार्ड नंबर 11 और 15 की आंगनवाड़ी क्रमांक 1-1 के साथ ही वार्ड नंबर 3 की आंगनवाड़ी में भोजन उपलब्ध कराते आ रहे हैं। लेकिन अन्य केंद्रों से अभी तक कोई शिकायत नहीं आई बल्कि बार-बार केवल इसी आंगनवाड़ी केंद्र से शिकायत आती है। संचालक के अनुसार वे पहले भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तरन्नुम खान से भोजन की जांच करके हमारी कॉपी में कमेंट लिखने के लिए कई बार कह चुके हैं। लेकिन उनके द्वारा ऐसा कुछ नहीं किया जाता। बल्कि वे वे देरी से आंगनवाड़ी पहुंचती हैं। कई बार कहने के बावजूद भी भोजन की जांच नहीं होती। बल्कि उल्टा आरोप हम पर लगाए जाते हैं। यही भोजन अन्य दो केंद्रों में भी जाता है लेकिन वहां से अभी तक कोई शिकायत नही आई। केवल इसी केंद्र में ऐसा क्यों होता है।

Advertisment

इनकी लापरवाही आई सामने, नोटिस दिए

आपको बता दें रायसेन की इस आंगनबाड़ी में शाकाहारी सब्जी में मांस का टुकड़ा निकलने के मामले को जिला महिला बाल विकास अधिकारी दीपक संकत द्वारा गंभीरता से लेते हुए कहा कि स्व सहायता समूह को काम से बेदखल किया ही जाएगा। इसके अलावा काम में बड़ी लापरवाही बरतने के मामले में सुपरवाइजर सुनीता रजक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तरन्नुम खान और सहायिका सुषमा यादव को भी नोटिस दिए जाएंगे। मीनू के अनुसार मंगलवार को खाने में खीर पूड़ी भेजी जानी थी लेकिन शहर के वार्ड क्रमांक 3 आंगनवाड़ी केंद्र में इसकी जगह सब्जी आई। इसमें भी मांस का टुकड़ा निकल गया।

hindi news madhya pradesh madhya pradesh news raisen news Raisen Meat in food Raisen Anganwadi Raisen SDM raisen-anganwadi-news-
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें