Advertisment

Raisen Accident : कार और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत, 3 लोगों की मौके पर मौत

मध्य प्रदेश में आए दिन सड़क हादसों Raisen Accident में अब तक कई लोग अपनी जान गवा चुके है, और ये हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार सुबह करीब 4 बजे रायसेन में भीषण हादसा हो गया।

author-image
Bansal News
Raisen Accident : कार और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत, 3 लोगों की मौके पर मौत

रायसेन। मध्य प्रदेश में आए दिन सड़क हादसों Raisen Accident में अब तक कई लोग अपनी जान गवा चुके है, और ये हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार सुबह करीब 4 बजे रायसेन में भीषण हादसा हो गया। अंधेरे में आ रही कार और डंपर के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। रायसेन जिले में हुए इस हादसे में तीनों मृतक उज्जैन के बताए जा रहे है।

Advertisment

हादसे के बाद ड्राइवर की पहचान हो सकी, वहीं दो अन्य मृतकों की पहचान होना बाकी है। ड्राइवर उज्जैन निवासी बताया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से कार में फंसे ड्राइवर को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

कार भोपाल की ओर जा रही थी
जानकारी के अनुसार हलाली फिल्टर वाटर प्लांट के पास आज सुबह लगभग 3 से 4 बजे के दौरान यह हादसा हुआ। कार भोपाल की ओर जा रही थी, वहीं रेत से भरा डंपर विदिशा की तरफ जा रहा था। तभी भोपाल बाय पास पर भीषण हादसा हो गया। जिससे कार के परखच्चे उड़े गए। वहीं हादसे के बाद डंपर चालक घटना स्थल पर ही मौजूद था।

accident ujjain 3 people died accident Ujjain Car and dumper collided car and the dumper car died raised accident Raisen Raisen Accident Raisen Accident News Raisen district road accidents in Madhya Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें