Advertisment

Raisen : 3 बच्चों के धर्मांतरण की शिकायत पर राष्ट्रीय बाल आयोग अध्यक्ष ने की कार्रवाई

author-image
Bansal News
Raisen : 3 बच्चों के धर्मांतरण की शिकायत पर राष्ट्रीय बाल आयोग अध्यक्ष ने की कार्रवाई

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में तीन बच्चों का कथित धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में बाल आयोग के अध्यक्ष ने शिशु गृह संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रायसेन जिले के गोहरगंज के एक बाल गृह में रहे तीन बच्चों का कथित धर्मांतरण कर उनके आधार कार्ड तक बनवा दिए गए। राष्ट्रीय बाल आयोग अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो यहां 12 नवंबर के दिन पहुंचे तो उन्होंने देखा कि यहां रहे तीन हिंदू बच्चों का के नाम बदल दिए गए हैं। वहीं उनका दूसरे धर्म का नाम रखवाकर उनके आधार कार्ड तक बनवा दिए गए।
बच्चों से बात करने पर जानकारी लगी कि यह बच्चे कोरोना के समय में अपने माता-पिता से बिछड़ गए थे। जिसके बाद उन्हें बाल गृह में रखा गया था। कानूनगो से बातचीत में बच्चों ने उन्हें अपने असली ना भी बताए। इस मामले में राष्ट्रीय बाल आयोग अध्यक्ष ने यहां के शिशु गृह संचालक को जमकर फटकार लगाते हुए। उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। रायसेन एसपी को इस संबंध में निर्देशित किया गया है। शिशु गृह के रिकॉर्ड को भी जब्त किया गया है। इस संबंध में कानूनगो ने कहा है कि उन्हें बच्चों का धर्म परिवर्तित कराए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद उन्होंने यह कार्रवाई की है। जांच में आरोप सही पाए गए हैं।

Advertisment
conversion madhya pradesh raisen news Raisen 3 बच्चों का धर्म परिवर्तन Chairman of Child Commission Change of religion of 3 children Child Home Director get Aadhaar card changed by name Goharganj
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें