Advertisment

Raipur Workers Voting Leave: मतदान के लिए श्रमिकों को मिलेगा अवकाश, नहीं कटेगा वेतन, श्रम विभाग ने जारी किया आदेश

Raipur Workers Voting Leave: छत्तीसगढ़ शासन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदान को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

author-image
Shashank Kumar
Raipur Workers Voting Leave

Raipur Workers Voting Leave: छत्तीसगढ़ शासन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदान को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। श्रम विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि मतदान के दिन श्रमिकों को अवकाश दिया जाएगा और उनका वेतन नहीं काटा जाएगा।  

Advertisment

कब मिलेगा अवकाश?

श्रमिकों को 11, 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान के लिए अवकाश दिया जाएगा। यह अवकाश(Raipur Workers Voting Leave) निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार दिया जाएगा। नीचे देखें श्रम विभाग द्वारा जारी आदेश..

Raipur Workers Voting Leave

ये भी पढ़ें: CG Rajnandgaon News: महिला प्रधान पाठक से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक निलंबित, FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

वेतन नहीं कटेगा

श्रम विभाग के आदेश के अनुसार, मतदान के दिन अवकाश लेने वाले श्रमिकों का वेतन नहीं काटा जाएगा। इसका उद्देश्य श्रमिकों को बिना किसी चिंता के मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है।  

Advertisment

निजी प्रतिष्ठानों और दुकानों में भी लागू होगा आदेश

यह आदेश न केवल सरकारी कर्मचारियों पर लागू होगा, बल्कि निजी संस्थानों, दुकानों, औद्योगिक उपक्रमों और अन्य व्यवसायों में काम करने वाले कर्मचारियों और श्रमिकों को भी इसका लाभ मिलेगा।

सहायक श्रम आयुक्त ने दी जानकारी

सहायक श्रम आयुक्त ज्योति शर्मा ने बताया कि इस आदेश का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक श्रमिक को अपने मताधिकार का पूर्ण प्रयोग करने का अवसर मिले। इसके तहत मतदान के दिन सभी कारखाने, दुकानें और समाचार पत्र स्टैंड बंद रहेंगे।

शासन का लक्ष्य

इस कदम का मुख्य उद्देश्य त्रिस्तरीय चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाना है। शासन ने सभी नियोक्ताओं से इस आदेश का पालन करने का अनुरोध किया है।  

Advertisment

ये भी पढ़ें: CG ATS: मुंबई एयरपोर्ट से तीन बांग्लादेशी संदिग्ध हुए गिरफ्तार, रायपुर के फर्जी पते के साथ इराक भागने की थी पूरी तैयारी

Raipur workers voting leave Chhattisgarh panchayat elections 2024 Labour department order Raipur Voting leave for workers Tri-level elections Chhattisgarh Chhattisgarh government orders No Salary Deduction
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें