Advertisment

Raipur Water Supply Shutdown: रायपुर की 42 टंकियों से 16 अक्टूबर की शाम नहीं मिलेगा पानी, जानिए कारण और प्रभावित इलाके

Raipur Water Supply Shutdown : रायपुर के 75% इलाके 16 अक्टूबर की शाम जल संकट से गुजरेंगे। जानिए प्रभावित क्षेत्र, वैकल्पिक व्यवस्था और नगर निगम की अपील।

author-image
Shashank Kumar
Raipur Water Supply Shutdown

Raipur Water Supply Shutdown

हाइलाइट्स 

  • शाम को नहीं आएगा पानी

  • 42 टंकियां रहेंगी प्रभावित

  • टैंकर से मिलेगी वैकल्पिक सप्लाई

Advertisment

Raipur Water Supply Shutdown : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के हजारों घरों में 16 अक्टूबर की शाम पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। नगर निगम जल विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शहर की 42 प्रमुख जल टंकियों से जलप्रदाय शाम के समय बंद रहेगा।

वजह है बिजली विभाग द्वारा 33 केवी लाइन में संधारण कार्य, जिसके लिए 6 घंटे का पावर शटडाउन लिया जा रहा है। यह शटडाउन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, जिससे फिल्टर प्लांट्स को बिजली नहीं मिलेगी और टंकियां समय पर नहीं भर पाएंगी।

75 फीसदी शहर में पानी की आपूर्ति बाधित

[caption id="attachment_915288" align="alignnone" width="1089"]Raipur Water Supply Shutdown Raipur Water Supply Shutdown[/caption]

Advertisment

नगर निगम के जल विभाग ने स्पष्ट किया है कि 16 अक्टूबर की सुबह पानी की आपूर्ति सामान्य रूप से की जाएगी। लेकिन दोपहर 10 बजे से 4 बजे तक होने वाले बिजली शटडाउन के कारण शाम के समय शहर के लगभग 75% इलाकों को जल संकट का सामना करना पड़ेगा।

प्रभावित टंकियों में डगनिया, गुढियारी, गंज, तेलीबांधा, शंकर नगर, राजेन्द्र नगर, भनपुरी, खमतराई, ईदगाहभाठा, श्याम नगर, भाठागांव, डीडी नगर, कोटा, मोवा, दलदल सिवनी, देवपुरी, जोरा, आमासिवनी समेत 40 से अधिक प्रमुख आवासीय क्षेत्र शामिल हैं।

तीन बड़े प्लांट्स होंगे प्रभावित

[caption id="attachment_915287" align="alignnone" width="1111"]Raipur Water Supply Shutdown Raipur Water Supply Shutdown[/caption]

Advertisment

शहर में 80 एमएलडी, 150 एमएलडी और नया 80 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़ी टंकियों को भरने का कार्य बिजली पर निर्भर होता है। 33 केवी लाइन में मेंटेनेंस के दौरान इन प्लांट्स में भी बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी।

इसके चलते ये प्लांट निर्धारित समय पर टंकियों को नहीं भर सकेंगे। जल विभाग का कहना है कि जैसे ही संधारण कार्य पूर्ण होगा, शाम 5 बजे से टंकियों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और 17 अक्टूबर की सुबह से जलप्रदाय सामान्य कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून विदा, अंबिकापुर में 18.4 डिग्री तक गिरा पारा, ठंड ने दी दस्तक

Advertisment

टैंकर से मिलेगी आपातकालीन आपूर्ति

नगर निगम ने पानी की समस्या से निपटने के लिए वैकल्पिक योजना भी बनाई है। जल विभाग के अनुसार, जिन क्षेत्रों में टंकियों के कारण पानी नहीं पहुंचेगा, वहां ज़ोन स्तर पर टैंकर के माध्यम से आपूर्ति की जाएगी। यह व्यवस्था 'डिमांड पर' आधारित होगी यानी जरूरत पड़ने पर संबंधित जोन से संपर्क कर टैंकर मंगवाया जा सकता है।

जल विभाग ने शहरवासियों से अपील की है कि 16 अक्टूबर की सुबह जलप्रदाय के दौरान अपने घरों में पर्याप्त पानी स्टोर कर लें ताकि शाम को होने वाली असुविधा से बचा जा सके। विशेष रूप से जिन इलाकों में नियमित रूप से जलापूर्ति प्रभावित होने वाली है, वहां के निवासियों से पानी का समुचित उपयोग करने और स्टोरेज व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है।

दीपावली से पहले मेंटेनेंस जरूरी

बिजली विभाग द्वारा यह शटडाउन दीपावली से पहले किया जा रहा है, ताकि त्योहार के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित न हो। 33 केवी की लाइन में समय-समय पर संधारण जरूरी होता है और त्योहारों में बढ़ने वाले लोड को देखते हुए यह कार्य समय रहते किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  Bilaspur High Court: आचार संहिता उल्लंघन मामले में हाईकोर्ट ने पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित

Raipur Water Supply Shutdown Raipur Water Shutdown Water Supply Shutdown on October 16 Raipur Tank Water Crisis Chhattisgarh Water Department News Raipur Municipal Corporation Tanker Service Diwali Maintenance Shutdown
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें