Advertisment

Raipur Water Cut: रायपुर में 6 टंकियों से नहीं होगी पानी सप्लाई, 15 मई को 50 हजार से ज्यादा लोगों पर पड़ेगा असर

Raipur Water Cut: रायपुर में 6 टंकियों से नहीं होगी पानी सप्लाई, 15 मई को 50 हजार से ज्यादा लोगों पर पड़ेगा असर

author-image
BP Shrivastava
Raipur Water Cut: रायपुर में 6 टंकियों से नहीं होगी पानी सप्लाई, 15 मई को 50 हजार से ज्यादा लोगों पर पड़ेगा असर

हाइलाइट्स

  • शहर के 50 हजार से ज्यादा लोग होंगे प्रभावित
  • रायपुर की 6 टंकियों से नहीं होगी पानी की सप्लाई
  • नई पाइपलाइन से इंटरकनेक्शन का होगा काम
Advertisment

Raipur Water Cut: रायपुर में 15 मई की शाम शहर की 6 टंकियों से पानी सप्लाई नहीं होगी। इसकी वजह- भाठागांव स्थित 47.5 एमएलडी क्षमता के फिल्टर प्लांट

के पुराने प्लांट की रॉ वॉटर पाइपलाइन को नई 80 एमएलडी रॉ वाटर पाइपलाइन से इंटरकनेक्शन का काम किया जाना बताया गया है।

10 घंटे रहेगा शटडाउन

निगम की जानकारी के मुताबिक, बुधवार, 15 मई की सुबह पानी सप्लाई की जाएगी, लेकिन शाम को पानी की सप्लाई नहीं (Raipur Water Cut) होगी।

Advertisment

बताया गया कि, काम के दौरान 10 घंटे का शटडाउन रहेगा। काम पूरा होने के बाद 16 मई की सुबह से फिर से पानी की सप्लाई शुरू होगी।

शहर की इन टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं होगी

निगम अधिकारियों ने बताया कि, पाइप लाइन के इंटरकनेक्शन के कारण बैरन बाजार पुरानी टंकी, बैरन बाजार नई पानी टंकी, देवेन्द्र नगर नई और पुरानी पानी टंकी,

संजय नगर और महापौर निवास स्थित टंकी से पानी की सप्लाई नहीं होगी। इससे करीब 50 हजार लोग प्रभावित (Raipur Water Cut) होंगे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: VIP Forest Buffalo: छत्तीसगढ़ में दो वन भैंसे दो महीने में पी गए 4 लाख से ज्यादा का पानी, जानें इनकी गड़बड़ी की कहानी

टैंकर से की जाएगी पानी की सप्लाई

नगर निगम जल विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि पाइप लाइन की मरम्मत के काम से शहर की लगभग सभी टंकियों से पानी की सप्लाई प्रभावित (Raipur Water Cut) होगी।

हमारी कोशिश रहेगी कि समय से पहले काम को पूरा कर लिया जाए। इस दौरान पानी की ऑप्शनल सप्लाई जारी रहेगी। इसके लिए टैंकर से पानी की सप्लाई की जाएगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में तेज आंधी-तूफान के बाद जोरदार बारिश, कई जगह पेड़ गिरे, इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

रायपुर में दो महीने पहले भी हुआ था शटडाउन

रायपुर में 6 और 7 मार्च को वाटर सप्लाई नहीं (Raipur Water Cut) हुई थी। इस दौरान नदी से फिल्टर प्लांट में आने वाले रॉ वाटर की पाइप लाइन में लीकेज की मरम्मत का काम किया गया था।

इसके चलते करीब 14 घंटे का शटडाउन किया गया। इसमें शहर की 30 टंकियों से 2 दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं हुई थी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें